
महाराणा भूपाल चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर से तीमारदारों से कचौरी-समोसे और चाय पर्चियों के थमाने के खुलासे के बाद अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच के पहले दिन शुक्रवार थियेटर में मौजूद रहे वार्ड बॉय सहित अन्य लोगों के बयान हुए तो तीमारदार को बयानों के लिए ढूंढ़ते नजर आए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 'ओटी से थमाई पर्ची, वार्ड बॉय बोला-जल्दी लाओ कचौरी समोसे' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर ऑपरेशन थियेटर में तीमारदारों को थमाई जाने वाली पर्चियों का खुलासा किया था। खुलासे के दूसरे दिन में अधीक्षक विनय जोशी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे।
दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हो
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन ने हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा बरती गई लापरवाही की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री की भाभी के इलाज में बरती गई लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने गलत रिपोर्ट के आधार पर इलाज किया जिससे उनका निधन हो गया। इसके अलावा अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में वार्ड मरीजों के परिजनों से भी पर्चियां लिखकर कचौरी, समोसे मंगवाए जा रहे है, एेसे स्टॉफ को हटाया जाना चाहिए। भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष ताराचंद जैन, पूर्व उपमहापौर महेंद्र सिंह शेखावत,अर्चना शर्मा, ललित तलेसरा,जगदीश शर्मा,मनोहर सिंह पंवार आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में तुरंत कार्रवाई की कहा है।
Published on:
03 Jun 2017 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
