
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर। राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं को यूपीएससी सहित विभिन्न कॉचिंग की निशुल्क सुविधा प्रदान कर रही है। लेकिन इस कोचिंग में विद्यार्थियों का रुझान यूपीएससी की तैयारी में कम और अन्य परीक्षाओं में अधिक है। ये बात हम नहीं कहते बल्कि मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत विद्यार्थियों की कट ऑफ बयां कर रही है।
दरअसल मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की कोचिंग फीस सरकार वहन करती है। इस साल की बात करें तो यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रदेश के केवल 137 विद्यार्थियों ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के द्वितीय चरण में कुल 1163 की अस्थायी कट ऑफ जारी की जा चुकी है। अब इनका वरीयता के हिसाब से चयन किया जाना है। जिसमें जिले के एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी, ईबीसी, दिव्यांग वर्ग के चयनित विद्यार्थी शामिल हैं।
खाते में आती है सीधी राशि: इस योजना के तहत जो विद्यार्थी तैयारी करते हैं, उनकी कोचिंग फीस के साथ-साथ रहने-खाने के लिए भी तीन हजार 333 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से विद्यार्थियों के खाते में रुपए भेजे जाते हैं। इस वर्ष इस योजना के तहत उदयपुर जिले में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। यहां वर्ष 2021-22 में 200 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। इसी प्रकार 2022-23 में 331 का चयन हुआ। दो साल में कुल कुल 531 विद्यार्थियों ने योजना का लाभ उठाया। जबकि इस वर्ष 2023-24 में 1163 विद्यार्थियों की कट ऑफ जारी की गई है।
इंजीनियिरंग, मेडिकल, रीट, आरपीएससी में ज्यादा आवेदन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से द्वितीय चरण में जारी की गई कट ऑफ में जयपुर, चूरू, अलवर, अजमेर सहित अन्य जिलों में इंजीनियरिंग, मेडिकल, रीट और आरपीएससी के अन्तर्गत पटवारी, जूनियर असिस्टेंट की तैयारी में विद्यार्थियों का ज्यादा रुझान है। प्रदेश में बीकानेर एकमात्र ऐसा जिला हैं। जहां यूपीएससी की तैयारी के लिए एक भी विद्यार्थी ने आवेदन नहीं किया। जबकि पटवारी, मेडिकल सहित अन्य सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है।
यूपीएससी तैयारी के लिए आवेदन करने वालों की जिलेवार संख्या
● जयपुर 06
● अलवर 07
● कोटा 04
● दोसा 01
● जोधपुर 06
● सीकर 01
● पाली 08
● बाड़मेर 06
● झुंझुनू 03
● करौली 03
● अजमेर 03
● जैसलमेर 03
● भीलवाड़ा 01
● बीकानेर 0
● बारा 03
● बूंदी 03
● भीलवाड़ा 01
● नागौर 05
● झालावाड़ 01
● गंगानगर 08
● सिरोही 03
● सवाई माधोपुर 01
● चूरू 06
● उदयपुर 07
● बांसवाड़ा 09
● जालौर 08
● प्रतापगढ़ 04
● डूंगरपुर 06
● चित्तौड़गढ़ 05
● हनुमानगढ़ 02
● धौलपुर 01
● भरतपुर 02
● टोंक 02
● कुल 137
इनका कहना...मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थी सिविल सर्विसेज में कम आवेदन कर रहे हैं। सर्वाधिक आवेदन रीट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आरएएस, पटवारी, कनिष्ठ सहायक आदि की तैयारी कर रहे हैं। कुछ जिलों से क्लेट के लिए भी आवेदन किए गए हैं। योजना को लेकर कट ऑफ जारी कर दी गई है।-मंधाता सिंह, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, उदयपुर
Published on:
28 Aug 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
