
प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अब जब आधा सत्र बीत चुका है और अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होने वाली हैं तो ऐसे में शिक्षा विभाग को निशुल्क यूनिफॉर्म की याद आ गई है। पहली से आठवीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से दो यूनिफॉर्म निशुल्क देने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिले सहित प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही यूनिफाॅर्म वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि आचार संहिता की वजह से इस वर्ष प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म देना खटाई में पड़ गया था।
जिले के करीब 4 लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
योजना के तहत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म का कपड़ा मिलेगा। इसमें संस्कृत शिक्षा, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, केजीबीवी विद्यार्थी शामिल हैं। उदयपुर जिले में 3861 स्कूलों में कुल 3 लाख 99 हजार 757 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें पहली से पांचवीं तक में कुल 2 लाख 56 हजार 743 विद्यार्थी और छठी से 8वीं में 1 लाख 43 हजार 14 विद्यार्थी पढ़ते हैं। वहीं, योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में ड्रेस की सिलाई के लिए 200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
दो यूनिफाॅर्म सिलाई के सिर्फ 200 रुपए
शिक्षा विभाग की योजना के तहत शिक्षण सत्र 2023-24 में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को दो-दो यूनिफॉर्म का कपड़ा दिया जाता है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के पूर्व आनन-फानन में हर जिला मुख्यालय पर समारोह कर योजना की शुरुआत की थी। लेकिन, आचार संहिता लगने से यह योजना ठण्डे बस्ते में चली गई। अब मतदान के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर शिक्षा विभाग को आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, 2 यूनिफाॅर्म सिलाई के महज 200 रुपए ही हैं, ऐसे में अभिभावकों को दोनों ड्रेस की सिलाई के लिए खुद की जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
इनका कहना है..
एक तो आधा सत्र बीतने को है तब यूनिफॉर्म का कपड़ा दिया जा रहा है , ऊपर से दो ड्रेस सिलने के मात्र दो सौ रुपए ही दिए जा रहे हैं, जो महंगाई के जमाने में बहुत ही कम हैं।
शेरसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ
Updated on:
02 Dec 2023 10:57 pm
Published on:
02 Dec 2023 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
