22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी-20 बैठक शुरू : पहले दिन गैर मूल्य नीति पर मंथन, नेट जीरो पर फोकस

- कई साइड इवेंट आयोजित - उदयपुर में जी 20 की दूसरी बैठक

2 min read
Google source verification
 - कई साइड इवेंट आयोजित

जी-20 बैठक शुरू : पहले दिन गैर मूल्य नीति पर मंथन, नेट जीरो पर फोकस,जी-20 बैठक शुरू : पहले दिन गैर मूल्य नीति पर मंथन, नेट जीरो पर फोकस

शहर में जी 20 की दूसरी बैठक मंगलवार को जोर-शोर से शुरू हुई। दुनियाभर से आए मेहमानों ने पहले दिन गैर मूल्य नीति पर गहरा मंथन किया। बैठक में सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर-मूल्य नीति पर कार्यशाला में कई देशों के वक्ताओं ने अपने देशों की िस्थतियों पर प्रकाश डाला।बैठक में जी- 20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (एसएफडब्ल्यूजी) के करीब 100 सदस्य मौजूद थे। सत्र में मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे, इसके बाद कई वक्ताओं ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। मुख्य वक्ता ने शुरुआत में नेट जीरो ट्रैक पर चर्चा की और कहा कि इसे बढ़ावा मिलना चाहिए। इसमें यह चर्चा की गई कि एक ऐसी अर्थव्यवस्था तैयार करना है, जिसमें कार्बन उत्सर्जन करने वाली चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल कम करना होता है और जिन चीजों से कार्बन उत्सर्जन होता है उसे सामान्य करने के लिए कार्बन सोखने के इंतजाम भी करने होते हैं। इस अवसर पर विकासशील देशों में विनियामक उपायों पर क्षमता निर्माण की आवश्यकता, विशिष्ट उपाय और विभिन्न देशों के अनुभवों की समीक्षा की गई। बैठक में वक्ताओं के विचार में सामने आया कि गैर-मूल्य आधारित पॉलिसी लीवर (एनपीपीएल) ने अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है। लागत लाभ अनुपात 1:4 है। विशेष रूप से वित्तीय क्षेत्र के वित्त विकास पर केंद्रित देश के अनुभवों को साझा किया गया, वहीं बेहतर वित्तीय व्यवस्था के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास की जरूरत को रेखांकित किया गया।

-----

इन विषयों पर भी हुई चर्चा

- बैठक में फाइनेंशियल सेक्टर में ग्रीन फाइनेंस, क्लाइमेट फाइनेंस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी देशों के वित्त मंत्रियों द्वारा उनके मुख्य कार्यों और क्षमताओं में जलवायु को एकीकृत करने पर भविष्य की संभावनाओं के व्यापक स्पेक्ट्रम सहित दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही आगे की योजनाओं पर भी विचार रखे गए।

सारंगी व ढोलक के साथ जल तरंग व तबले की थाप की जुगलबंदी ने मोहा मेहमानों का मन
- आज गाला डीनर व कई आकर्षक कार्यक्रम

उदयपुर. जी-20 के मेहमानों ने बैठक में दुनियाभर की वित्तीय चर्चाओं में दिन बिताया, वहीं शाम को होटल रेडिसन ब्लू में लोक कला मंडल के कलाकारों की कला ने उन्हें बांधकर रख दिया। सारंगी व ढोलक के साथ जल तरंग व तबले की थाप की जुगलबंदी ने मेहमानों का मन मोह लिया।

----------

आज द ललित में गाला डीनर

कन्विनर शिखा सक्सेना ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से होटल द ललित में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम होगा। इसे लेकर बड़ा स्टेज तैयार किया गया है। आयोजन को लेकर मेहमानों की अगवानी के लिए हेरिटेज गेट व खिड़किया बनाई गई है, स्वागत रजवाडी परम्परा से किया जाएगा। आयोजन में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई देगी।

------

आज ये रहेंगी प्रस्तुतियां- लंगा मांगणियार की ओर से केसरिया बालम आवो पर वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही घूमर नृत्य, जयपुर घराना के कलाकारों की ओर से कत्थक तराना, भवाई नृत्य, कालबेलिया, चरी, आंगी गैर, फूलों की होली का कार्यक्रम होगा।

------------