19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी-20 : मेहमानों के स्वागत को तैयार उदयपुर

- 21 से 23 मार्च तक होगा आयोजन - मेहमानों का आना शुरू

2 min read
Google source verification
- 21 से 23 मार्च तक होगा आयोजन - मेहमानों का आना शुरू

- 21 से 23 मार्च तक होगा आयोजन - मेहमानों का आना शुरू

शहर एक बार फिर जी: 20 के आयोजन का साक्षी बनेगा। इसके लिए उदयपुर पूरी तरह तैयार है। जी: 20 शेरपा सम्मेलन का आयोजन कर गौरवान्वित हो चुका उदयपुर इस बार अंडर सेक्रेट्री स्तर के अधिकारियों का सम्मेलन करवा रहा है। इसमें करीब सवा सौ अधिकारी विभिन्न देशों से उदयपुर पहुंचेंगे। शहर के फतहसागर के किनारे िस्थत पंचतारा होटल रेडिसन ब्लू में 21 से 23 मार्च तक आयोजन होगा। इसे लेकर शनिवार से ही मेहमानों का आना शुरू हो चुका है।

---------------

वसुधैव कुटुम्बकम् की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन में वन अर्थ-वन फैमिली- वन फ्यूचर को आधार बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है। 21 से 23 मार्च तक तीनों दिन आयोजन होटल रेडिसन ब्लू में होगा। इसमेंपहले दिन 21 मार्च को सुबह नौ से सवा नौ बजे के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद एक बजे तक पहला सत्र चलेगा, जिसमें सस्टेनेबल फाइनेंस पर विस्तार से चर्चा होगी। 1 से 2 बजे तक लंच और इसके बाद पांच बजे तक अगला सत्र चलेगा। जिसे साइड इवेंट्स का नाम दिया गया है, इसी प्रकार 6.30 बजे बाद से डीनर का आयोजन होगा।

दूसरे दिन 22 मार्च को सुबह साढे आठ से एक बजे तक सत्र चलेगा, वहीं 1 से दो बजे तक लंच होगा। इसके बाद फिर से सत्र जारी रहेगा, जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। तीन से साढे़ पांच बजे तक दूसरा सत्र चलेगा तो होटल द ललित में गाला डीनर होगा। इसमें एक आयोजन भी होगा, जिसका नाम रात्रि भोज पर संवाद रहेगा।तीसरे दिन 23 मार्च को - सुबह 9 से 1 बजे तक तीसरा सत्र चलेगा, वहीं ढाई बजे बाद फिर से नियमित सत्र चलेगा।

---------

मेवाड़ की विरासत से होंगे रूबरू

कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 मार्च को विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधि शाम पांच बजे बाद मेवाड की विरासत से रूबरू होंगे, वह यहां सिटी पैलेस की विजिट करेंगे।

-------

हमने पूरी तैयारी कर ली है, मेहमानों का आना शुरू हो चुका है, हम चाहते हैं कि मेहमान यहां से अच्छी यादें लेकर लौटे। हमारा आतिथ्य सत्कार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

तारांचद मीणा, जिला कलक्टर उदयपुर