
उदयपुर में गेम जोन की जांच करते हुए दमकल अधिकारी
उदयपुर. गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 12 बच्चों सहित 28 लोगों की मौत की घटना के बाद नगर निगम के दमकल विभाग की टीम ने यहां भी दो मॉल में संचालित गेम जोन का निरीक्षण किया। मौके पर अग्रिशमन के उपकरण सही पाए गए लेकिन संचालक वहां लगी मशीनों व वायरिंग के अनुसार इलेक्ट्रिक लोड ेरिपोर्ट नहीं पेश कर पाए। टीम ने समस्त मशीनों की क्षमता के अनुसार रिपोर्ट फोटो सहित तलब की है।
राजकोट हादसे के बाद नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में टीम ने सेलिबे्रशन मॉल व अरबन स्कवायर मॉल में बने गेम जोन की जांच की।
---
राजकोट में आग के कारण जाने, यहां पर भी सब कुछ देखा
राजकोट में गेम जान डोम कपड़े और फाइबर से बना था। स्ट्रक्चर लकड़ी, टीन और थर्मोकोल शीट से बनाया गया था। फर्श पर भी रबन व रेग्जीन और थर्मोकोल लगा था। इसके अलावा वहां पर डीजल व पेट्रोल रखा होने से आग को फैलने में देर नहीं लगी। दमकल विभाग की टीम ने भी इन सभी ध्यान में रखते हुए यहां पर मॉल में इन्हें टटोला लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। अग्नि शमन की पूरी पुख्ता व्यवस्था थी। बाहर निकलने के अतिरिक्त गेट भी मिले। टीम ने वहां पर लगी मशीनों की क्षमता के बारे में तकनीकी जानकारी मांगी है।
Published on:
28 May 2024 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
