19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश पर्वत पर बैठे गणपति बप्‍पा के साथ लोग ले रहे सेल्‍फी

गणेश महोत्सव के तहत शनिवार शाम 8 बजे राजस्थान की प्रसिद्ध गायिका नीता नायक (सिरोही) , मोहित राठौड़ एन्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देगी

less than 1 minute read
Google source verification
Ganesh Chaturthi 2019 : झाबुआ के गांव-गांव में विराजमान होंगे भाजपाई गणेश

Ganesh Chaturthi 2019 : झाबुआ के गांव-गांव में विराजमान होंगे भाजपाई गणेश

मेनार. कस्बे सहित क्षेत्रभर में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। गणेश महोत्सव के अवसर पर कस्बे के गणपति मित्र मंडल एवम बजरंग दल मेनार द्वारा विकाजी चौक मे शुक्रवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ । संध्या में सीमा रंगीली एन्ड पार्टी द्वारा भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। झांकियों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में पधारे मेनारिया समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवंं भाजपा कॉंग्रेस के नेतागण बतौर अतिथि पहुँचे। मण्डल द्वारा स्वागत हुआ अंत मेंं प्रसाद वितरण किया गया । वहींं शनिवार को कालिका नवयुवक मंडल नीम का चौक द्वारा एक शाम गणपति बप्पा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा । अम्बामाताजी के नोहरे में शनिवार शाम 8 बजे राजस्थान की प्रसिद्ध गायिका नीता नायक (सिरोही) , मोहित राठौड़ एन्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देंंगी एवंं भजन संध्या के दौरान दिल्ली एवं जयपुर की झांकियों द्वारा प्रस्तुती होगी । वही पहली बार इस क्षेत्र में कश्मीर की झांकियांं भी होंगी। वहींं इधर कस्बे के गणेश घाटी , नीम का चौक ,थम्ब चौक, विका जी चौक ,पिपली चौक , पिपली बस स्टैंड , आमलिया चौक में भी रोजाना शाम भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैंं।

कैलाश पर्वत बनाकर विराजित किये गणपति

ब्रह्मम सागर की पाल पर शिव मंदिर के पास बजरंग दल और गणपति मित्र मण्डल सदस्योंं द्वारा 10 दिन की कड़ी मेहनत कर 30 फीट लंबा एवम 15 फीट ऊंचा भव्य मनमोहक कैलाश पर्वत बनाया गया जिसमेंं गणपति को विराजित किया है । भव्य रोशनी से दमक रहे पहाड़ को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया । बर्फ जैसी आकृतियां सहित परिसर को हरा भरा बनाया गया है । दर्शन करने आने वाले भक्त पर्वत संंग सेल्फियां ले रहे हैंं। इसमेंं तिरंगा भी लगाया गया है ।