12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेशोत्सव में किया इन युवाओं ने ऐसा काम कि खुश होकर सांसद, विधायक ने की 10-10 लाख की घोषणा  

उदयपुर. पटेल चौक करावली स्थित स्थापित गणपति प्रतिमा के समक्ष युवा एकत्र हुए और किया ऐसा कि… 

2 min read
Google source verification
Ganesh utsav celebration 2017 at udaipur

रोशन भाटिया द्वारा भेजी गई तस्वीर।

गींगला पसं. सलूम्बर तहसील के करावली गांव के गणपति नवयुवक मंडल की पहल रविवार को रंग लाई और 104 यूनिट रक्तदान कर मेवल क्षेत्र एवं समाज में रक्तदान का संदेश दिया गया।
पटेल चौक करावली स्थित स्थापित गणपति प्रतिमा के समक्ष युवा एकत्र हुए। गणपति की आरती के बाद जयकारों के साथ समीप ही एक मकान के हॉल को शिविर स्थल बनाया। जहां उदयपुर से पहुंचे ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. भागचंद रेगर मय टीम एवं ओरवाडिय़ा पीएचसी प्रभारी डॉ. संकेत जैन के सान्निध्य में शिविर शुरू हुआ।

एक-एक कर युवाओं ने खून की जांच कराते हुये पंजीयन कराया और रक्तदान किया। पंजीयन कराने के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ा। गांव में पहली बार ऐसे आयोजन को देख ग्रामीण भी उत्साहित नजर आए। मंडल के गंगाराम पटेल ने बताया कि 3 बजे तक चले शिविर में कु ल 104 यूनिट रक्तदान हुआ।

सांसद, विधायक हुए खुश तो की विकास की घोषणा
समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा, सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, सलूम्बर प्रधान फूलचंद मीणा आदि भी शरीक हुए। सांसद ने कहा कि इस पुनित कार्य के लिए युवाओं ने जो पहल की वह सराहनीय है। उन्होंने गांव के संस्कृत मावि में 10 लाख की लागत का हॉल निर्माण करवाने एवं विधायक अमृत लाल मीणा ने सीनियर सैकण्डरी स्कूल में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हिम्मत सिंह, पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी, गींगला उपसरपंच नाथू लाल कोलावत आदि मौजूद रहे। सलूम्बर एसडीएम गोपीलाल चंदेल, तहसीलदार डायालाल पाटीदार भी शरीक हुये।

READ MORE: Student Union Election 2017 @Udaipur: छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, देर शाम तक घोषित होंगे परिणाम


ऐसे मिली प्रेरणा
नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि ओरवाडिय़ा पीएचसी प्रभारी डॉ. संकेत जैन ने कुछ समय पूर्व गणपति नवयुवक मंडल के सदस्यों को कुछ अलग हटकर समाज सेवा का काम करने की सलाह देते हुए रक्तदान का महत्व बताया। जिसे मंडल के सदस्यों ने स्वीकारा और प्रेरणा लेते हुये गणपति महोत्सव में रक्तदान करने की ठानी।

सदस्यों ने करीब एक माह पूर्व से ही पर्चे छपवाकर और गांव- गांव प्रचार प्रसार कर युवाओं को रक्तदान के लिये जागरूक किया और रविवार को करावली सहित गींगला ,माकड़सीमा, कडूणी, ईसरवास, खेराड़ आसपास क्षेत्र से युवा पहुंचे और रक्तदान कर एक अच्छी मुहिम छेड़ी। क्षेत्र में आपातकाल, गरीब को रक्त की जरूरत पडऩे पर उसे सहज उपलब्ध हो सके। इसी से प्रेरित होकर ओरवाडिय़ा गांव में भी नवयुवक मंडल की ओर से 6 सितम्बर को रक्तदान शिविर होगा।