30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल के भाई विक्की के पास जेल में मिला एंड्राइड मोबाइल, छिपा रखें थे आटे व चीनी के कट्टों में, अब खुल सकते हैं कई बड़े राज

Gangster Anandpal Singh: उदयपुर केंद्रीय कारागृह में बंद आनंदपाल ( Anandpal Singh ) के भाई रुपिंदर पाल उर्फ विक्की ( Vicky ) के पास पुलिस को एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला है...

2 min read
Google source verification
Gangster Anandpal Singh Brother

उदयपुर। उदयपुर केंद्रीय कारागृह में बंद आनंदपाल ( gangster Anandpal singh ) के भाई रुपिंदर पाल उर्फ विक्की ( Vicky ) के पास पुलिस को एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला है। पुलिस को यह मोबाइल जेल की आकस्मिक जांच में मिला। पुलिस को जेल से ही विक्की द्वारा गैंग संचालित करने की आशंका है। इसके अलावा अलग-अलग बैरक की जांच में 13 मोबाइल और हाथ लगे हैं, सर्वाधिक 6 मोबाइल मैस में मिले, कैदियों ने वहां पर आटे व चीनी के कट्टों में ये मोबाइल छिपा रखे थे। पुलिस विक्की के मोबाइल सहित बरामद सभी मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने में जुटी है। नामजद आरोपियों के विरुद्ध अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने यह कार्यवाही रविवार को की थी।

Read More : राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, आज यहां भारी बारिश की संभावना, सतर्क रहने के निर्देश


गौरतलब है कि कृपाल सिंह ने गैंगस्टर आनन्दपाल के एनकाउंटर ( Anandpal Encounter ) के बाद मामला दर्ज करवाया था कि पेशी के दौरान फरार होने वाले आनन्दपाल ने फरारी के दौरान उसके घर पर आए। उसके साथ विक्की व अन्य भी थे। इन्होंने पचास लाख रुपए मांगे। यह राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने तीस लाख रुपए देकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पूछताछ के लिए एसओजी ने कोर्ट से वारंट लिया था।

आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की टीम में शामिल रहे सीआई सूर्यवीर सिंह उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेने अजमेर जेल गए, जहां जेल अधीक्षक के रुम में विक्की ने सूर्यवीर पर हमला कर दिया। उसने आनन्दपाल को धोखे से मारने का आरोप लगाते हुए एसओजी टीम ( SOG Team ) को देख लेने की धमकी दी थी। अचानक निरीक्षक पर हमला होने से जेल में प्रहरियों में हडक़ंप मच गया था। अजमेर के सिविल लाइंस थाना में जेल अधीक्षक श्रीमन ने विक्की के खिलाफ जानलेवा हमला और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। जेल में हमले की घटना के बाद आरोपित विक्की को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया था।

Story Loader