
उदयपुर। उदयपुर केंद्रीय कारागृह में बंद आनंदपाल ( gangster Anandpal singh ) के भाई रुपिंदर पाल उर्फ विक्की ( Vicky ) के पास पुलिस को एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला है। पुलिस को यह मोबाइल जेल की आकस्मिक जांच में मिला। पुलिस को जेल से ही विक्की द्वारा गैंग संचालित करने की आशंका है। इसके अलावा अलग-अलग बैरक की जांच में 13 मोबाइल और हाथ लगे हैं, सर्वाधिक 6 मोबाइल मैस में मिले, कैदियों ने वहां पर आटे व चीनी के कट्टों में ये मोबाइल छिपा रखे थे। पुलिस विक्की के मोबाइल सहित बरामद सभी मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने में जुटी है। नामजद आरोपियों के विरुद्ध अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने यह कार्यवाही रविवार को की थी।
गौरतलब है कि कृपाल सिंह ने गैंगस्टर आनन्दपाल के एनकाउंटर ( Anandpal Encounter ) के बाद मामला दर्ज करवाया था कि पेशी के दौरान फरार होने वाले आनन्दपाल ने फरारी के दौरान उसके घर पर आए। उसके साथ विक्की व अन्य भी थे। इन्होंने पचास लाख रुपए मांगे। यह राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने तीस लाख रुपए देकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पूछताछ के लिए एसओजी ने कोर्ट से वारंट लिया था।
आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की टीम में शामिल रहे सीआई सूर्यवीर सिंह उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेने अजमेर जेल गए, जहां जेल अधीक्षक के रुम में विक्की ने सूर्यवीर पर हमला कर दिया। उसने आनन्दपाल को धोखे से मारने का आरोप लगाते हुए एसओजी टीम ( SOG Team ) को देख लेने की धमकी दी थी। अचानक निरीक्षक पर हमला होने से जेल में प्रहरियों में हडक़ंप मच गया था। अजमेर के सिविल लाइंस थाना में जेल अधीक्षक श्रीमन ने विक्की के खिलाफ जानलेवा हमला और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। जेल में हमले की घटना के बाद आरोपित विक्की को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया था।
Updated on:
05 Aug 2019 09:34 am
Published on:
05 Aug 2019 09:31 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
