19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : हर हर गंगे, हर हर महादेव से गूंजा गंगु कुंड

- परशुराम जयंती को लेकर हुई गंगा आरती

2 min read
Google source verification
Video : हर हर गंगे, हर हर महादेव से गूंजा गंगु कुंड

Video : हर हर गंगे, हर हर महादेव से गूंजा गंगु कुंड

उदयपुर. आयड़ िस्थत गंगु कुंड गुरुवार शाम को हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। हाथों में दीपक लिए महिलाओं और पुरुषों ने गंगा आरती की तो वातावरण धर्ममयी हो गया। हजारों टिमटिमाते दीपक अलग ही नजारा प्रस्तुत रहे थे।

यह आयोजन भगवान श्री परशुराम सर्वब्रह्म समाज समिति व विप्र फाउंडेशन की ओर से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के तहत पालीवाल एवं शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के संयोजन में हुआ।
पालीवाल समाज 44 श्रेणी के अध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल व शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि गंगा आरती में मुख्य अतिथि विधायक धर्मनारायण जोशी, अध्यक्षता विफा के प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि विफा प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत जोशी, विफा प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नरेंद्र पालीवाल थे।
इस अवसर पर गंगा आरती में विप्र फाउण्डेशन के केशव व्यास, हिम्मतलाल नागदा, श्याम सुन्दर मौड, रूपशंकर श्रीमाली, राजकुमार पारीक, कैलाश आचार्य, घनश्याम शर्मा, नटवरलाल शर्मा, भीमसिंह शर्मा, चन्द्र किरण शाकद्वीपीय, हनुमान शाकद्वीपीय, यशवंत पालीवाल, योगेन्द्र शर्मा, खुबीलाल पालीवाल, चेतन शाकद्वीपीय एवं विफा महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती कुसुम शर्मा, अर्चना शर्मा, चंदा औदिच्य, संगीता व्यास, चन्द्रकान्ता मेनारिया, मीरा शर्मा, उमा मेनारिया, रेखा जोशी, भावना मौड, हेमलता मौड सहित कई विप्र पदाधिकारी उपस्थित थे।

विफा जोन-1ए के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी ने बताया कि भगवान श्री परशुराम मूर्तिस्थल वल्लभाचार्य पार्क सेक्टर-11 में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे हवन, पूजन, आरती होगी।
----------

अखाड़ा प्रदर्शन के साथ होंगे दीप प्रज्वलित
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होंगे। युवा जिलाध्यक्ष अरुण पाठक ने बताया कि पहले दिन पानेरियों की मादड़ी परशुराम चौराहे पर शाम 5 बजे अखाड़ा प्रदर्शन होगा। इसे बाद दीप प्रज्वलित कर महाआरती, पुष्प वर्षा, आतिशबाजी की जाएगी। परिषद के राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष विजय जोशी ने बताया कि इस बार भगवान परशुराम जी की महाआरती 11 वाल्मीकि बहनों के हाथों से करवाई जाएगी। संभागीय अध्यक्ष पंकज सुखवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के साथ ही अन्य समाजों के प्रबुद्धजनों की भागीदारी रहेगी।
----------