16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति बप्पा को लगाया मास्क, साइकिल पर बैठा

ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर गणेश उत्सव की धूम

less than 1 minute read
Google source verification
गणपति बप्पा को लगाया मास्क, साइकिल पर बैठा

गणपति बप्पा को लगाया मास्क, साइकिल पर बैठा

भटेवर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। इस बार कोरोना आपदा के चलते सामूहिक कार्यक्रम वर्जित रखकर लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में बप्पा की स्थापना की गई। गांवों में गणेश उत्सव के दौरान गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी होने लग गया है। इसी क्रम में भटेवर के छोटे बच्चों ने कोरोना आपदा को देखते हुए गणपति बप्पा के मुख पर मास्क लगाकर दुनिया को कोरोना से सावधानी रखने का अनूठा संदेश दिया। बच्चों ने कोरोना आपदा के बीच बिना कोई शोर शराबा किए साइकिल पर गणपति बप्पा को विराजित किया। इसके बाद बप्पा के मुख पर मास्क लगाते हुए बच्चों ने साइकिल की सवारी निकाल कर आमलिया तालाब में पूजा-अर्चना करने के बाद विधिवत बप्पा का विसर्जन किया।
भादवी छठ के उपलक्ष में देवालयों में जागरण
भादवी छठ के उपलक्ष में गांव के प्रमुख शक्तिपीठों एवं विभिन्न देवालयों में जागरण व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शक्तिपीठों व देवालयों में देवी-देवताओं को विशेष श्रृंगार धारण करवाया गया। भटेवर में धर्मराज जी बावजी, भैरूजी बावजी, मेघा माताजी मंदिर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मंदिर के पुजारी चतरा गाडरी, अम्बालाल आमेटा, राधेश्याम राव द्वारा देवी-देवताओं को आंगी धराई गई। प्रमुख शक्तिपीठों एवं देवालयों में भी रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। वहीं गांव के आराध्य देव कालाजी बावजी के मंदिर पर बुधवार को जागरण व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग