
Rajasthan : मंदिरों के आसपास की जमीनों पर बनेंगी वाटिकाएं
उदयपुर. देवस्थान विभाग के मंदिरों के आसपास मौजूद जमीनों पर मंदिर संस्कृति के अनुरूप नंदन वन, उपवन व न्याय वाटिकाएं तैयार की जाएंगी। यह कार्य स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने नंदन कानन योजन बनाई हैं।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने प्रदेश के सभी सहायक आयुक्त को विभाग की नंदन कानन योजना के अंतर्गत मंदिरों की भूमि पर वृक्षारोपण के लिए संबंधित जिला प्रशासन व वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विभाग के अधीनस्थ मंदिरों की भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत देवस्थान विभाग के प्रबंधित व नियंत्रित मंदिरों के साथ जुड़ी हुई राजकीय देवभूमियों के सुरक्षात्मक व्यवस्थापन के लिए पारंपरिक वृक्षों व वनस्पति से भूमि विकास के साथ मंदिर संस्कृति के अनुरूप नंदन वन, उपवन व न्याय वाटिकाएं तैयार की जाएंगी।
-------
इन वृक्षों को लगाया जाएगा
योजना में देव भूमियों पर बिल्व, कल्पवृक्ष, आम, पलाश, नीम, पीपल, बरगद, खेजड़ी, आशापाल, रुद्राक्ष, सेमल, गुलमोहर, आंवला, बेर, करोंदा, कुचला, अर्जुन, गूलर, जामुन, इमली, खेर, खिरनी,कृष्ण गुरु, कीकर, नागचंपा, जूही, नागकेसर, नारियल, कदंब, मेहंदी, गिलोय, शीशम, साल, सागवान, चंदन, महुआ तांबूल आदि का वृक्षारोपण एवं नक्षत्र वाटिका तैयार कर नंदनवन, उपवन तैयार किए जाएंगे।
Published on:
10 Feb 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
