
Gaurav Vallbh
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चौथी सूची जारी कर दी, जिसमें प्रदेश की 56 सीटों पर नाम घोषित किए हैं। सूची में उदयपुर जिले की शहर विधानसभा, ग्रामीण और गोगुन्दा सीट से नाम तय किए। शहर से नए चेहरे के रूप में गौरव वल्लभ को मौका दिया है, वहीं ग्रामीण से विवेक कटारा और गोगुन्दा से मांगीलाल गरासिया पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में शहर सीट से दोनों नए प्रत्याशी आमने-सामने होंगे, वहीं ग्रामीण और गोगुन्दा में फिर वही मुकाबला होगा, जो 2018 में था।
जनता और पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे - वल्लभ
गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर की जनता और पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरेंगे। सबको साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। पहला प्रयास रहेगा कि उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही दोगुनी हो, इसके लिए काम करेंगे। दुनिया में सबसे ज्यादा पर्यटक उदयपुर में आएं, ऐसा पर्यटन शहर बनाएंगे। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान, शहर में भाईचारे का माहौल बनाने के लिए काम करेंगे। हर व्यापार को प्रोत्साहन मिले और विजन से युवाओं को साथ लेकर नया निर्माण करेंगे।
सरकार की योजनाएं जनता के बीच ले जाएंगे - कटारा
विवेक कटारा ने कहा कि पार्टी ने फिर मुझ पर भरोसा जताया है। पार्टी युवा नेतृत्व को आगे लाना चाह रही है, हम इस पर खरा उतरेंगे, जनता मौका देगी। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हमारे जो काम बाकी रह गए, उन्हें पूरा करेंगे। गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे। क्षेत्र में यूआइटी पेराफेरी के तहत आवासीय पट्टों का बड़ा काम करना है। शिक्षा का अभाव और पेयजल समस्या है, जिसका समाधान करना है।
सबको साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे - गरासिया
मांगीलाल गरासिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर फिर भरोसा जताया है। ऐसे में कार्यकर्ताओं में खुशी है। आलाकमान और हमारे कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। सब को साथ लेकर पार्टी को जीत दिलाने में काम करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत की कल्याणकारी योजनाएं लेकर जनता के बीच जाएंगे। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर काम करना है। लोकतंत्र में टिकट मांगने का सभी को अधिकार है, लेकिन किसी एक को ही टिकट मिलता है। सब मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे।
Published on:
01 Nov 2023 02:14 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
