उदयपुर . लेकसिटी की होनहार जलपरी गौरवी सिंघवी करिश्माई रिकॉर्ड बनाने के बाद रविवार शाम मुंबई से मेवाड़ की धरा पर लौटेगी। गौरतलब है कि अरब सागर में पहले 16 और फिर 36 किलोमीटर तैराकी का रिकॉर्ड कायम कर चुकी यह नन्ही तैराक पिछले मंगलवार को जुहू बीच से गेटवे ऑफ इंडिया तक ओपन स्विमिंग करते 47 किलोमीटर तैरकर अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर सबसे कम उम्र की पहली स्विमर बन गई।