
इस अवसर पर कलाकारों ने विभिन्न कथानक पर आधारित खेलों का मंचन किया

उदयपुर. मेवाड़ के पारम्परिक जनजाति लोक नृत्य नाट्य ‘‘गवरी’’ का मंचन बुधवार को के गवरी कलाकार दल द्वारा किया गया।

इन प्रस्तुतियों में सबसे आकर्षक प्रस्तुति गोमा मीणा व लाखा बंजारा की रही। इसमें लगभग 150 कलाकार ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया

परंपरा के अनुसार वनवासियों के सवा मासी लोक नाट्य अनुष्ठान गवरी की गम्मत भी शुरू हुई

अंचल के इस प्रमुख लोकानुरंजन को लेकर ग्रामीणों का उत्साह वैसा ही रहता है, जैसे बॉलीवुड की कोई सदाबहार फिल्म

पौराणिक घटनाओं के साथ मौजूदा पुलिस-प्रशासन, समाज की व्यवस्थाओं का मंचन कर वनवासी कलाकार 40 दिन तक दर्शकों को गुदगुदाएंगे