
,,
एम्पेथी यानी सहानुभूति और लिस्निंग स्किल्स यानी सुनने का कौशल आपको एक अच्छा नेगोशिएटर बनाएगा और एक अच्छा नेगोशिएटर ही एक अच्छा लीडर होता है तो ये दो गुण एक अच्छा लीडर तैयार करेंगे। यह बात शुक्रवार को नेशनल जेंडर एंड चाइल्ड सेंटर, लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय महिला आयोग के साझे में आयोजित तीन दिवसीय जेंडर रेस्पाॅन्सिव गवर्नेंस कार्यशाला में प्रमुख रूप से उभर कर आई।
एक अच्छा लिस्नर होना, बेहतर लीडर के गुण
प्रो. हिमांशु राय ने विभिन्न राज्यों की महिला विधायकों को नेगोशिएशन स्किल्स की बारीकियां बताते हुए कहा कि कई बार हम छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज करते हैं। जब हम किसी से बातचीत करते हैं तो एक अच्छे लिस्नर बनकर उसकी बात सुुनें। अपनी लिस्निंग स्किल्स डवलप करें। केवल अच्छा बोलना ही नहीं बल्कि एक अच्छा लिस्नर बनना भी आना चाहिए। जब तक किसी की बात सुनेंगे नहीं तब तक हम केवल अपनी बात ही दूसरों पर थोपने की कोशिश करेंगे, लेकिन एक अच्छा लिस्नर होता है, बेहतर लीडर के गुण होते हैं। हम किसी भी क्षेत्र में हों और नेगोशिएशन की जरूरत पड़े तो इसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं। एक लीडर को एक अच्छा नेगोशिएटर होना आना चहिए।
इमोशनल इंटेलिजेंस से करें चुनौतियों का सामना
एक अन्य सत्र में मुख्य वक्ता दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर और आईआईएम अहमदाबाद की प्रो. नेहारिका वोहरा ने इमोशनल इंटेलिजेंस के बारे में बारीकी से जानकारी दी। वोहरा ने कहा कि महिलाएं हमेशा से अधिक इमोशनल रही हैं। यह कमजोरी नहीं बल्कि आपकी शक्ति भी हो सकता है। इमोशनल इंटेलिजेंस यही है। इससे जीवन से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने और इनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रख कर समस्याओं के समाधान में मदद मिलती है। दूसरों के प्रति सहानुभूति रखें ये भी एक अच्छे लीडर का गुण है। इन्हीं महत्वपूर्ण गुणों को जीवन में आत्मसात करने के संकल्प के साथ ही विभिन्न राज्यों की महिला विधायकों सहित राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उदयपुर से विदाई ली। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। तीन दिवसीय इस कार्यशाला में एनजीसीसी, लबासना के निदेशक श्रीनिवास आर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिशा पन्नू, चीफ प्रोग्राम ऑफिसर अंजलि चौहान, संगीता बिष्ट के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव मीता राजीवलोचन आदि का सहयोग रहा।
Updated on:
24 Sept 2022 09:31 am
Published on:
24 Sept 2022 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
