
पारम्परिक पोशाक में सामूहिक घूमर ने जमाया रंग
प्रमोद सोनी/उदयपुर . शहर की रोशनी संस्थान की ओर से रविवार को राजस्थानी लोकगीतों पर एक साथ जब हजारों महिलाओं के घूमर की तो नजारा देखते ही बना। इसमें महिलाएं व युवतियां पारम्परिक राजपूती ड्रेस में शामिल हुई। सुबह से ही महिलाएं सज-संवर कर आयोजन स्थल पर पहुंचनी शुरू हो गई। इस अवसर पर कई रोचक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी हुई।
संस्थान की ओर से बेदला स्थित धाकड़ गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने एक साथ घूमर नृत्य किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा आश्रय संस्थान सेक्टर १४ के बच्चों ने किया। संयोजक हरजीत सारंगदेवोत ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य महिलाओं व युवतियों को अपनी संस्कृति से जोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। मुख्य आयोजन घूमर से पूर्व विभिन्न प्रतियोगिता हुई जिसमें साफा बांधना, बेस्ट मां बेटी, तलवार बाजी, ग्रुपडांस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट आंख, रेम्प वॉक आकर्षण रही जिसमें महिलाओं व युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सहसंयोजक दुर्गा भाटी ने बताया कि आयोजन के दौरान गार्डन में विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई गई। खाने पीने, राजपूती पोशाक, गहने आदि की स्टॉलों पर महिलाओं की भीड़ रही। सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं व युवतियों ने जमकर सेल्फी ली। गार्डन में रखी बाइक पर बैठकर सेल्फी ली गई। कई महिलाएं अपने साथ में भोजन बनाकर लाई थी जिसे गार्डन में बैठकर खाया।
संस्थान ने विजेता महिलाओं व युवतियों को पुरस्कार एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के जरिये एकत्र राशि अनाथ बच्चों की मदद के लिए दी गई।
Published on:
06 Jan 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
