
लड़की का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नयागांव. (उदयपुर). खेरवाड़ा थाना पुलिस ने लड़की का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह ने बातया कि नेरी फलां सुवेरी निवासी निर्मल कुमार ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि उसकी पुत्री नवम्बर 2020 को घर पर बिना बताए चली गई। उसके आस पास व रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन वो नहीं मिली। हाल ही 5 अगस्त को मेरे पास फोन आया। फोन पर मेरी बेटी थी। उसने बताया कि मुझे अनिल मीणा निवासी मंसारो की ओबरी पीएस ऋषभदेव घर से भगाकर ले आया। मेरी दुदालय तहसील गंगधार जिला झालावाड़ में जबरन शादी करवा दी गई है। मुझे वहां से छुड़ा कर ले जाओ।
निर्मल कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक डॉ.राजीव प्रचार के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, वृत्ताधिकारी विक्रम सिंह के निर्देश पर टीम थानाधिकारी श्यामसिंह, एएसआई करणवरसिंह, कांस्टेबल रणधीरसिंह, अकुंर शर्मा, महिला कांस्टेबल लीला, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश ने कार्रवाई करते हुए अनिल मीणा निवासी मसारो की ओबरी, शकंर अहारी निवासी गरनाला (ऋषभदेव), दिलीप जैन निवासी अरनावदा कोटड़ा (झालावाड़), नरेश भाई बारोट निवासी दावली, सरडोई जिला अरावली गुजरात, जशोदा डामोर निवासी उम्मेदरा, फलां शीशोद बीछिव$ाड़ा, लीला बेन निवासी दावली, सरडोई जिला अरावली गुजरात को डिटेन कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अनिल व अन्य बिचोलियों द्वारा लड़की को डेढ़ लाख रुपए में बिना घर वालों की जानकारी के बेचने बताया। जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। साथ अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
Published on:
12 Aug 2021 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
