7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : रेलवे इस डेट से कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा, जानें क्या रहेगा किराया

Good News : खुशखबर। आईआरसीटीसी का तीर्थयात्रियों को तोहफा। आईआरसीटीसी की ओर से 1 जून से सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाई जाएगी। जानें क्या रहेगा किराया?

2 min read
Google source verification
Good News Rajasthan New Gift Railways

खुशखबर। आईआरसीटीसी का तीर्थयात्रियों को तोहफा।

Railways New Gift : खुशखबर। आईआरसीटीसी का तीर्थयात्रियों को तोहफा। आईआरसीटीसी की ओर से एक जून से सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाई जाएगी। 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा दो श्रेणियों में होगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यह रेक पूर्णतया तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी वाला होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग ने जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई है। यात्री 9001094705 नम्बर पर जानकारी ले सकते है।

एक जून की यात्रा का पूरा ब्योरा

एक जून को यह यात्रा जयपुर से शुरू होगी। ट्रेन में जयपुर के साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर से यात्रियों को बिठाया जाएगा। 2 जून को द्वारिका पहुंचेगी वहां घूमने के बाद रात्रि विश्राम होगा, 3 जून को भेंट द्वाराका और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद रवानगी होगी। 4 जून सुबह सोमनाथ दर्शन, 5 जून को त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और नासिक में रात्रि विश्राम किया जाएगा। 7 जून को पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद औरंगाबाद के लिए रवानगी, फिर 8 जून को ग्रिशनेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद उज्जैन के लिए रवानगी होगी। 9 जून को उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद रवाना होकर यात्रा 11 जून को जयपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर नया अपडेट, पॉलिसी नवीनीकरण पर आई बड़ी खबर

3 मई को दक्षिण भारत के होंगे दर्शन

यात्रा 3 मई को जयपुर से रवाना होकर वाया अजमेर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से सवारियां लेकर दक्षिण भारत पहुंचेगी। 12 दिन की इस यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन का मौका मिलेगा।

17 मई को 12 दिन की होगी यात्रा

17 मई को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और से सवारियां लेती हुई जाएगी। इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है। इसमें पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती व अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर व हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।

स्टेंडर्ड केटेगरी

  • 26 हजार 630 रुपए प्रति व्यक्ति स्टेण्डर्ड केटेगरी।
  • 23 हजार 960 रुपए 5 से 11 साल के बच्चों का किराया।(इसमें एसी ट्रेन, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी।)

कंफर्ट केटेगरी

  • 31 हजार 300 रुपए प्रति व्यक्ति कंफर्ट केटेगरी।
  • 28 हजार 340 रुपए 5 से 11 साल के बच्चों का किराया।

(इस केटेगरी के व्यक्तियों को अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास एवं एसी बसों की सुविधा मिलेगी।)

यह भी पढ़ें -

Good News : रेलवे की नई सुविधा, कोटा-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग