
झल्लारा में गोटी से बना उपप्रधान, कई जगह चुने निर्विरोध
उदयपुर. प्रधान पद पर रस्सा-कस्सी के बाद अब शुक्रवार को उपप्रधान के लिए दांव-पेच चले। झल्लारा में एक वोट खारिज होने से दोनों दलों को बराबर वोट मिल गए। एेसे में गोटी से उप प्रधान का फैसला हुआ। उप्रधान में कई जगह निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। हालांकि कांग्रेस व भाजपा ने इस कुर्सी के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी। झाड़ोल में कांग्रेस के मोहब्बतसिंह, फलासिया में बीजेपी के हकराभाई, कोटड़ा में बीजेपी की मीरा, सायरा में कांग्रेस के भारतसिंह, गोगुंदा में बीजेपी के लक्ष्मणसिंह, खेरवाड़ा में बीजेपी के राधेश्याम गर्ग, नयांगांव में कांग्रेस के लवकुश, ऋषभदेव से कांग्रेस के शंकरलाल मीणा, सराड़ा से कांग्रेस की गंगादेवी, मावली से कांग्रेस के नरेंद्र चंडालिया, कुराबड़ में बीजेपी के भैरूलाल मीणा, भींडर से निर्दलीय मदनलाल मीणा, वल्लभनगर से बीजेपी के रोशनलाल मेहता, बडग़ांव में बीजेपी के प्रतापसिंह राठौड़, गिर्वा में कांग्रेस की मीनाकुंवर, लसाडि़या में बीजेपी के धनराज, सलूंबर में बीजेपी के देवेंद्रसिंह, झल्लारा में झबीजेपी के नरेंद्र पटेल, जयसमंद में कांग्रेस की हंसाकुंवर, से
मारी में कांग्रेस के लालसिंह मीणा प्रधान बने हैं। इसी तरह धरियावद में भाजपा की रागिनी चौधरी को उपप्रधान चुना गया।
Published on:
11 Dec 2020 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
