उदयपुर

सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन आर्थिक नीतियों में सीए का बड़ा योगदान

सीए की नेशनल कॉफ्रेंस 'चेंज ऑवर द प्रोसेस ऑफ जगलिंग' शुरू

2 min read
Jan 08, 2023
सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन आर्थिक नीतियों में सीए का बड़ा योगदान

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेंट ऑफ इंडिया की कमेटी ऑफ मेंबर्स इन प्रेक्टिस और उदयपुर शाखा की ओर से शनिवार को सेक्टर-4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल सभागार में नेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। आयोजन में देशभर के 1200 सीए भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कोटा के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन काम सीए करते हैं। आर्थिक नीतियों की योजना में सीए का बड़ा योगदान होता है। कॉन्फ्रेंस निदेशक सीए श्याम एस. सिंघवी ने कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने का आह्वान किया। हिंदुस्तान जिंक के सीएफओ संदीप मोदी ने कहा कि समय के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट के काम के तौर-तरीके भी बदल चुके हैं। डिजिटल युग में सीए के सामने भी कई चुनौतियां हैं। राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि जीएसटी के बाद सीए का महत्व और बढ़ा है। चार्टर्ड अकाउंटेंट राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभ है। हमें इकोनॉमी को मजबूत करने का लक्ष्य लेकर आगे बढऩा है। उदयपुर ब्रांच के शैलेंद्र कुणावत ने भी विचार रखे। शुरुआत में अतिथियों ने सोविनियर का विमोचन किया। अंत में प्रतिभा जैन ने आभार जताया। मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि पहले दिन के तीन तकनीकी सत्रों के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

इस तरह रहे तकनीकी सत्र

- प्रथम तकनीकी सत्र में दिल्ली के इंस्टीट्यूट के सेन्ट्रल कोन्सिल मेम्बर सीए संजय कुमार अग्रवाल ने हिन्दू अविभक्त परिवार में आयकर अधिनियम के प्रावधानों पर विश्लेषण किया। अध्यक्षता सीए सतीशचन्द्र जैन ने की।

- दूसरे सत्र में आटीएटी के पूर्व सदस्य अश्विन तनेजा ने बेनामी सम्पत्तियों के विषय पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता सीए निर्मल सिंघवी ने की।

- अंतिम सत्र में सीए प्रमोद जैन ने सीए की ओर से जारी सर्टिफिकेट और रिपोर्ट की बारीकियों की जानकारी दी। अध्यक्षता सीए पवन तलेसरा ने की।

आज इन विषयों पर चर्चा

रविवार को पुन: तीन सत्र होंगे। प्रथम सत्र में जयपुर के सीए संजय झवंर, पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त दिलीप शिवपुरी, सीए राजीव सोगानी, प्रखुल खुराना व श्याम सिंघवी आयकर अधिनियम के बारे में जानकारी देंगे। दूसरे सत्र में आइसीएआइ के पूर्व अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता निरीक्षण, खोज-जीएसटी में बरामदगी और आंकलन पर विचार रखेंगे। तीसरे सत्र में संदीप जैन शेयर बाजार में निवेश पर जानकारी देंगे।

Published on:
08 Jan 2023 01:58 am
Also Read
View All

अगली खबर