
स्कूल में बच्चों ने जब देखी गंदगी तो किया प्रार्थना से इंकार, अभिभावकों ने की स्कूल में सफाई
कमलाशंकर श्रीमाली/कानोड़. कस्बे के निकटवर्ती 52 छात्रों के नामांकन वाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़लीफला में इसलिए प्रार्थना नहीं हो पाई की विद्यालय परिसर में कोई गंदगी करके चला गया । हुआ यूं की हर रोज की तरह छात्र व स्टाफ विद्यालय पहुंचा तो देखा कि परिसर में किसी ने गंदगी कर रखी है । रोज की समस्या को देखते हुए स्टाफ ने ग्रामीणों को मौके पर बुलाया व यह हाल दिखाया तो ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पानी लाकर हाथों हाथ परिसर को साफ किया । गंदगी से परेशान छात्रों को प्रार्थना नहीं करवा पाए वही देर तक छात्रों को विद्यालय परिसर के बाहर खड़ा रहना पड़ा ।
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के बाउंड्रीवाल नहीं होने से आए दिन कोई शौच करके चला जाता है जिससे छात्रों के साथ ही शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । विद्यालय स्टाफ ने बताया कि छात्र परिसर में गंदगी को लेकर लंबे समय से परेशान हैं जिसकी शिकायत विभाग द्वारा नियुक्त जिम्मेदार पीईओ अशोक जोशी , सहायक चन्द्रेश दक को किए जाने के बावजूद आज तक किसी ने विद्यालय के हालात नहीं जाने जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है जबकि संबंधित पीईओ को विद्यालय की हर समस्या का निदान करने की जिम्मेदारी विभाग द्वारा सौंपी गई है ।
स्टाफ कहना था कि नियुक्त पीओ अधिकारी बनकर आ जाते हैं लेकिन समस्या के निदान की किसी परवाह नहीं है । परेशान होकर विद्यालय स्टाफ ने पत्रिका को सूचना दी जिसके बाद पत्रिका की टीम विद्यालय पहुंची जहां ग्रामीण विद्यालय परिसर की सफाई में जुटे थे । सभी ग्रामीणों को विद्यालय बुलाकर पांबद किया गया कि अपने बच्चों को घर में ही बने शौचालय में शौच करवाए ।
Updated on:
10 Jul 2018 07:23 pm
Published on:
10 Jul 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
