उदयपुर. जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फैडरेशन मेवाड़- मारवाड़ रीजन के तत्वावधान में जेएसजी सुप्रीम की ओर से लक्ष्मीलाल चंडालिया की स्मृति में फील्ड क्लब मैदान पर चल रही जेएसजी प्रीमियर लीग का असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ। राज्यपाल कटारिया ने जेएसजी मैन, जेएसी संगिनी, जेएसजी युवा टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कटारिया ने कहा कि शहर में इतना बड़ा टूर्नामेंट होना बड़ी बात है। जो खेल में टीमवर्क के साथ खेलता है वह हमेशा सफल होता है। नितुल चंडालिया ने बताया की जेएसजी सुप्रीम युवा बनाम जेएसजी उमंग युवा के मुकाबले में सुप्रीम ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सम्यक रहे। महिलाओं के फाइनल मुकाबला जेएसजी संगिनी यूनिक बनाम जेएसजी संगिनी प्रताप के बीच में हुआ। जिसमें यूनिक 18 रनों से मैच में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच आरती जैन रही। अतुल चंडालिया ने बताया कि जेएसजी मैन का फाइनल मुकाबला जेएसजी युवा फोरम बनाम जेएसजी नमोकार के बीच हुआ। नमोकार ने 5 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच विक्की कोठारी रहे। कार्यक्रम में अनीता कटारिया, राजबाला चंडालिया,कार्यक्रम संयोजक लोकेेश कोठारी, अनिल नाहर,अरूण मांडोत, रमेश बी जैन आदि मौजूद थे।