19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर रोडवेज बस स्टैंड को सुंदर बनाने के ल‍िए लगाई गई थी ग्रीन वॉल, डेढ़ साल में ही हुआ ये हाल

एमओयू के तहत एक वर्ष तक संभाला कंपनी ने, वर्तमान में यहां एक भी पौधा जीवित नहीं है। दिन-प्रतिदिन वॉल क्षतिग्रस्त होती जा रही है।

2 min read
Google source verification
green wall

उदयपुर रोडवेज बस स्टैंड को सुंदर बनाने के ल‍िए लगाई गई थी ग्रीन वॉल, डेढ़ साल में ही हुआ ये हाल

धीरेंद्र जोशी/ उदयपुर . रोडवेज बस स्टैंड को सुंदर बनाने के उद्देश्य से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ग्रीन वॉल बनाई गई थी, लेकिन कंपनी से करार समाप्त होने के महज छह माह में ही यह वॉल उजड़ गई है। वर्तमान में यहां एक भी पौधा जीवित नहीं है। दिन-प्रतिदिन वॉल क्षतिग्रस्त होती जा रही है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार ग्रीन वॉल के लिए एमओयू जनवरी-2017 में किया गया था, जो जनवरी-2018 में समाप्त हुआ। एमओयू में संबंधित फर्म ने एक वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी ली थी। बाद में रोडवेज ने ग्रीन वॉल की ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में सभी पौधे सूख गए। कई बार इस वॉल से बसें भी छू जाती हैं जिससे यह क्षतिग्रस्त हो रही है।

रोडवेज के पास नहीं राशि: उदयपुर आगार के तत्कालीन प्रशासन ने एमओयू से पूर्व उच्चाधिकारियों से ग्रीन वॉल डवलप करवाने की अनुमति ली थी। इसमें वॉल डवलप करने वाली संस्था के जरिये ही इसका रखरखाव करने की जानकारी दी गई। ऐसे में उच्चाधिकारियों ने अनुमति दे दी। वॉल को व्यवस्थित रखने के लिए रोडवेज के पास राशि नहीं है।

दस हजार से अधिक का खर्चा
वॉल को व्यवस्थित रखने के लिए प्रतिमाह दस हजार रुपए से अधिक का खर्च आता है। इसके अलावा गमलों में प्रतिदिन सिंचाई के साथ ही अन्य देखभाल भी करनी होती है। वॉल पर लगे गमले छोटे होने से इनमें कुछ-कुछ दिन के अंतराल में खाद डालने के साथ ही कटाई-छंटाई भी करनी पड़ती है। ऐसे में इसके लिए बागवान होना भी आवश्यक है।

READ MORE : video : उदयपुर मेंं हावी बजरी माफिया, खुुुुलेआम बजरी का अवैध खनन कर ऊंचे दामोंं पर बेच रहे बाजार में

यूआईटी ने शुरू किया सडक़ पैवरीकरण का काम

उदयपुर.नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा बरसात से पहले उन क्षेत्रों मे सडक़ पैवरीकरण काम शुरू कर दिया है जिनके टेण्डर पहले हो चुके थे। बुधवार को हिरण मगरी सैक्टर-14 के ब्लॉक-आई व जे की आन्तरिक सडक़ों एंव न्यास द्वारा रूपान्तरित वत्सल कॉलोनी की सडक़ों पर पेवरीकरण का शुरू किया गया। इन दोनो क्षैत्र की सडक़ो की कुल लम्बाई लगभग 900 मीटर है। न्यास अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने बताया की दोनों सडक़ो पर करीब 11 लाख का बजट व्यय होगा। बारीश आने से पहले यहां काम पूरा करवा दिया जाएगा। काफी समय से इस क्षेत्र के लोग सडक़ो के टूट जाने से परेशान थे। डामर सडक़ के पैरवीकरण कार्य को शुरू करने के दौरान समाजसेवी भवंर पालीवाल,सरदार पटेल मण्डल महामंत्री भवंरसिंह देवड़ा , पार्षद विजय प्रजापत आदि उपस्थित थे।