22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guru Pushya Yoga 2023 : सर्वार्थ सिद्धि योग, होंगे विवाह और गृह प्रवेश, खरीदारी के लिए उत्तम संयोग

Guru Pushya Yoga 2023 : खरीदारी के लिए गुरुवार को शानदार योग बन रहा है। इस गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ ही अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-27_13-42-43.jpg

उदयपुर. खरीदारी के लिए गुरुवार को शानदार योग बन रहा है। इस गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ ही अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। ऐसे में विवाह कर्म को छोड़कर खरीदारी, गृह प्रवेश और अन्य शुभ काम किए जा सकेंगे।

इस बार गुरु अस्त होने के चलते अब तक सावों की धूम कम रही है। मई ओर जून माह में विवाह के मुहूर्त है, ऐसे में वैवाहिक आयोजनों वाले परिवार भी इस दिन जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकेंगे।

पंडित जगदीश दिवाकर ने बताया कि विवाह मुहूर्तों की शुरुआत मई माह से होगी। मई और जून दोनों माह में विवाह के लिए कई मुहूर्त है। इधर, इससे पूर्व गुरुवार को गुरु पुष्य योग के साथ ही अन्य योग भी बन रहे हैं। ऐसे में इस दिन वैवाहिक समारोहों और अन्य कार्यों के लिए खरीदारी करना शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें : गोद में आई दुल्हन ... बाल विवाह रोकने में नाकाम अजमेर प्रशासन..देखे फोटो

ये योग बन रहे : पं. जगदीश ने बताया कि गुरुवार सुबह 6.59 बजे से पुष्य नक्षत्र शुरू होगा, जो शुक्रवार सुबह 5.55 बजे तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग गुरुवार सुबह 5.56 से 6.58 तक, अमृत सिद्धि योग सुबह 5:59 से 28 अप्रेल सुबह 5.55 तक , राजप्रद योग सुबह 5.39 से शुक्रवार सुबह 3.05 तक रहेगा।

यह भी पढ़ें : BPL किसान के घर पहुंचा साढ़े पांच लाख का बिल, उड़े होश

ये कार्य हो सकेंगे
इन सभी योगों में भूमि, भवन, वाहन, आभूषण, बर्तन, नवीन वस्त्र सहित सोना-चांदी आदि की खरीदारी विशेष फलदायी होगी। इसके साथ ही गुरुवार को भवन जीर्णाद्धार, गृह प्रवेश सुबह 10.45 से दोपहर 2.03 तक गुरु पुष्य में विवाह कर्म को छोड़कर सभी शुभ काम किए जा सकते हैं।