
उदयपुर. खरीदारी के लिए गुरुवार को शानदार योग बन रहा है। इस गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ ही अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। ऐसे में विवाह कर्म को छोड़कर खरीदारी, गृह प्रवेश और अन्य शुभ काम किए जा सकेंगे।
इस बार गुरु अस्त होने के चलते अब तक सावों की धूम कम रही है। मई ओर जून माह में विवाह के मुहूर्त है, ऐसे में वैवाहिक आयोजनों वाले परिवार भी इस दिन जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकेंगे।
पंडित जगदीश दिवाकर ने बताया कि विवाह मुहूर्तों की शुरुआत मई माह से होगी। मई और जून दोनों माह में विवाह के लिए कई मुहूर्त है। इधर, इससे पूर्व गुरुवार को गुरु पुष्य योग के साथ ही अन्य योग भी बन रहे हैं। ऐसे में इस दिन वैवाहिक समारोहों और अन्य कार्यों के लिए खरीदारी करना शुभ रहेगा।
ये योग बन रहे : पं. जगदीश ने बताया कि गुरुवार सुबह 6.59 बजे से पुष्य नक्षत्र शुरू होगा, जो शुक्रवार सुबह 5.55 बजे तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग गुरुवार सुबह 5.56 से 6.58 तक, अमृत सिद्धि योग सुबह 5:59 से 28 अप्रेल सुबह 5.55 तक , राजप्रद योग सुबह 5.39 से शुक्रवार सुबह 3.05 तक रहेगा।
यह भी पढ़ें : BPL किसान के घर पहुंचा साढ़े पांच लाख का बिल, उड़े होश
ये कार्य हो सकेंगे
इन सभी योगों में भूमि, भवन, वाहन, आभूषण, बर्तन, नवीन वस्त्र सहित सोना-चांदी आदि की खरीदारी विशेष फलदायी होगी। इसके साथ ही गुरुवार को भवन जीर्णाद्धार, गृह प्रवेश सुबह 10.45 से दोपहर 2.03 तक गुरु पुष्य में विवाह कर्म को छोड़कर सभी शुभ काम किए जा सकते हैं।
Published on:
27 Apr 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
