
हार्दिक का मेवाड़ी प्रेम... बोले, मैैंं मेवाड़ी शेरवानी व पगड़ी पहनकर ही करूंगा शादी...
उदयपुर. गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। वह 27 जनवरी को गुजरात की ही किंजल पारेख के साथ शादी के बंधन में बंधेंंगे। किंंजल उनकी बचपन की दोस्त हैं।
हार्दिक पटेल ने निर्णय किया है कि मैैंं मेवाड़ी उदयपुर शेरवानी व मेवाड़ी पगड़ी पहनकर ही शादी करूंगा। किसान क्रांति सेना के प्रदेश सहयोजक मुरलीराम गुर्जर एवं महासचिव गेहरीलाल डांगी ने बताया कि शादी को लेकर शेरवानी व मेवाड़ी साफा ले लिया गया है। पटेल के अनुसार, इस शादी में वे कोई भी फिजूलखर्च नहीं करेंगे। पूर्व में अपनी बहन की शादी में 10 करोड़ खर्च करने का आरोप उन पर लगाए गए थे। इसी को लेकर उन्होंने निर्णय किया कि उनकी शादी उमिया धाम मंदिर में काफी सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न होगी। इसमें दोनों परिवारों के नजदीकी लोगों को ही शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।
Published on:
21 Jan 2019 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
