22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनकी लगन देख शहर के भिखारियों ने किया तौबा और अब कचरा पात्र के पीछे पड़ गए

अब स्वच्छता का दिया संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
इनकी लगन देख शहर के भिखारियों ने किया तौबा और अब कचरा पात्र के पीछे पड़ गए

इनकी लगन देख शहर के भिखारियों ने किया तौबा और अब कचरा पात्र के पीछे पड़ गए

उदयपुर. लखारा चौक व्यापार संघ ने शहर को स्वच्छ रखने की कड़ी में खुद के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। संघ के अध्यक्ष चेतन सोनी ने बताया कि स्वच्छता संकल्प को लेकर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन अध्यक्ष पारस सिंघवी, भाजपा जिला मंत्री डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, स्थानीय पार्षद सरोज अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, संरक्षक बृजमोहन अग्रवाल ने संघ के सभी सदस्यों को दिए गए डस्टबिन का लोकार्पण किया। प्रथम डस्टबिन मुकेश वाधवानी को प्रदान कर इस योजना का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए संघ सदस्यों की ओर से डस्टबिन का नि:शुल्क वितरण तय हुआ। इसका उद्देश्य खुद का कचरा डस्टबिन में रखकर सुबह आने वाले कचरा गाड़ी में डालने को लेकर है। बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं आमजनों ने कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाई। संघ केवरिष्ठ सदस्य सुरेश लढ़ा,भरत जैन, मनोहर भोरावत,राकेश जैन एवं अन्य मौजूद थे।