11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Healthy Dry fruit : इम्युनिटी और हीमोग्लोबिन के साथ खून साफ कर रही अफगान की किशमिश

भारतीय बाजार में पहले चाइनीज किशमिश खूब बिकती थी। इसको प्राकृतिक नहीं होने और पानी में रंग छोड़ने के कारण लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है।

2 min read
Google source verification
Afghan kishmish

file photo

मोहम्मद इलियास

Udaipur News : इम्युनिटी और हीमोग्लोबीन बढ़ाने के साथ अफगान की किशमिश खून को साफ कर रही है। स्वास्थ्य के प्रति जागरुक युवा अफगानिस्तान के कंधार और सूंडेखानी से आनी वाली गोल व लबी किशमिश खूब खरीदकर खा रहे हैं। यह स्वादिष्ट किशमिश अभी बाजार में 600 से 2000 रुपए प्रति किलो बिक रही है। उदयपुर में लोग अफगानी किशमिश के साथ मुनक्का को भी खूब पसंद कर खरीद रहे हैं। अकेले उदयपुर में रोजाना किशमिश व मुनक्का का उठाव करीब आठ टन है।

यह भी पढ़ें : गहलोत राज में शुरू हुई 73 लाख की जिप लाइन पर सवा साल में ही लग गया ब्रेक, जानें क्यों?

चाइनीज किशमिश को नकारा, बाजार से गायब  

भारतीय बाजार में पहले चाइनीज किशमिश खूब बिकती थी। इसको प्राकृतिक नहीं होने और पानी में रंग छोड़ने के कारण लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है। यह बाजार से 90 प्रतिशत गायब हो गई। इस किशमिश के विकल्प के रूप में महाराष्ट्र के सांगली से हरी व भूरी कलर की किशमिश आ रही है। चाइना के माल के फेर में लोग हरी कलर की किशमिश में रूचि कम दिखा रहे है, भूरी कलर की किशमिश ज्यादा खरीद रहेे हैं।

नेचुरल नहीं होने व रंग छोड़ने से बाजार से गायब हुई चाइनीज किशमिश

किशमिश के साथ ही मुनक्का का भी खूब चलन है। मुनक्का रोजाना शहर में 3 से 4 टन बिक रहा है। इसके साथ ही काली किशमिश भी खूब बिक्री है। कोरोना जैसी महामारी के बाद स्वास्थ्य के प्रति चौकन्ने हुए शहरवासी अब बेहतरीन किश्म की किशमिश, मुनक्का, का सेवन कर रहे हैं। काली किशमिश में खून साफ करने की खासी क्षमता है, तो आइसक्रीम में भी जमकर उपयोग हो रहा है।

इनका कहना है...

चाइनीज किशमिश बाजार से लगभग गायब हो चुकी है। लोग इयुनिटी और हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए अफगान की किशमिश का खूब सेवन कर रहे हैं। मुनक्का का भी खूब उठाव हो रहा है।- अनिल मेहता, अध्यक्ष, श्री उदयपुर किराणा एवं ड्राई फ्रूट एसोसिएशन

यह भी पढ़ें : पधारे गजानन…20 करोड़ की लक्ष्मी से खनका बाजार