
प्रतापनगर के पास दीवार ढही, दबी कार
उदयपुर. प्रतापनगर ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित एफसीआई गोदाम की दीवार रविवार को हुई बरसात के साथ ढह गई। यह दीवार पिछले दिनों हुई बरसात में टूटना शुरू हो गई थी। ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित एफसीआई गोदाम की दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया जिससे वहां खड़ी कारें और वाहन दब गए। भोईयों की पचोली आने-जाने वाले ग्रामीणों और जीबीएच जनरल एवं मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में आने वाले मरीजों के लिए भी परेशान खड़ी हो गई है।
शहर में यहां भी भरा पानी
- उदयापोल चौराहा के आसपास की गलियों में पानी भरा।
- बोहरा गणेशजी स्थित जयश्री कॉलोनी में पानी ही पानी हो गया।
- गुलाबबाग रोड पर भी पानी भरा
- बापूबाजार में पानी ही पानी हो गया, दुकानों में पानी पहुंच गया।
- टाउनहॉल निगम के गेट के सामने डिवाइडर से पानी उस तरफ निकालने का रास्ता किया गया तब बापूबाजार से पानी खाली हुआ।
- शहर में जहां-जहां सीवरेज का कार्य चल रहा वहां कीचड़ ही कीचड़ हो गया
- देहलीगेट चौराहा और खासकर बांस वाली गली में पानी भर गया।
- सीसारमा नदी को देखने भी लोग उमड़ गए थे, वहां आए लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क तो भूल ही गए थे।
- हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित बीएसएनएल के पीछे टैगोर नगर में तीन तरफ से पानी आता है वहां निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से पानी ही पानी कॉलोनी में हो गया। लोग परेशान रहे।
Published on:
24 Aug 2020 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
