
धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर . ग्रीष्म ऋतु का आगाज हो चुका है। आगामी दिनों में पानी की समस्या ( drinking water problems) गहराने के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन के साथ ही प्रदेश स्तर पर अधिकारी मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। इसीलिए प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रदेश मुख्यालय से मुख्य अभियंता (प्रशासन) ने एक अप्रेल को आदेश जारी कर बताया कि कंट्रोल रूम का नंबर 0141-2222585 है जिस पर फैक्स भी किया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम सुबह 6 से रात 10 बजे तक दो पारियों में काम करेगा। इस पर कनिष्ठ सहायक अभियंता स्तर के कर्मचारी बैठेंगे। कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में इंद्राज कर प्रतिदिन सुबह दस बजे तक प्रभारी अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
बिलों पर भी संबंधित कार्यालय के नंबर
पेयजल उपभोक्ताओं को हर दो माह में प्राप्त होने वाले बिलों के पीछे भी संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय के नंबर अंकित होते हैं। उपभोक्ता इन नंबरों पर भी शिकायत कर सकते हैं।
यहां करें शिकायत
उपखंड सहायक अभियंता फोन नंबर क्षेत्र
प्रथम चंद्रमासिंह यादव 0294-2421248
माछला मगरा से गोवर्धन विलास, सेक्टर 7 से 14 और आसपास
द्वितीय ललित नागौरी 0294-2421248
भट्टियानी चौहटा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, गणेश घाटी, नाव घाट, लालघाट, हाथीपोल, बड़ी होली और आसपास
तृतीय अखिलेश शर्मा 0294-2421582
अमल का कांटा, सूरजपोल, कमलावाड़ी, देहलीगेट, मुखर्जी चौक, सिख कॉलोनी, सुभाष नगर और आसपास
चतुर्थ कपिल जैन 0294-2463010
सेक्टर 3 से 6, गायरियावास, नेहरू होस्टल, टैगोर नगर, तिलक नगर, विवेक नगर, कुम्भा नगर और आसपास
पंचम निरंजन शर्मा 0294-2131783
आयुर्वेदिक कॉलेज से रामपुरा, मल्लातलाई, फारुख आजम नगर, चमनपुरा, हाथीपोल, सिलावटवाड़ी, यादव कॉलोनी, अंबामाता, अशोक नगर, भूपालपुरा और आसपास
षष्ठम रिक्त पद 0294-2427875
सहेलियों की बाड़ी, चित्रकूटनगर, शोभागपुरा, बेदला, भूवाणा, मोडर्न कॉम्पलेक्स, नवरतन कॉम्पलेक्स देवाली, नीमच खेड़ा और आसपास
सप्तम इकबाल अंसारी 0294-2491160
ठोकर, सुंदरवास, केशवनगर, कालका माता, यूनिवर्सिटी रोड, न्यू भूपालपुरा, प्रतापनगर, धाऊजी की बाड़ी, मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया और आसपास
Published on:
09 Apr 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
