19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर एयरपोर्ट पर 30 तक हाइ अलर्ट

अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध

less than 1 minute read
Google source verification
high alerts at Udaipur Airport

उदयपुर एयरपोर्ट पर 30 तक हाइ अलर्ट

उदयपुर. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट जारी किया गया है। उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 3० जनवरी तक अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए है। इस संबंध में एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही ट्वीट करते हुए कहा है कि यात्री सुरक्षा जांच के लिए सुरक्षा कर्मचारियों का सहयोग करें। एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए विजिटर्स पास जारी नहीं किए जाएंगे। टर्मिनल पर जाने की रोक रहेगी। हालांकि एयरपोर्ट पर गाडिय़ों से यात्रियों को छोडऩे और लेने के लिए पार्किंग एरिया तक पहुंचा जा सकेगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से मुख्य गेट पर ही सीआईएसएफ की विशेष टुकड़ी और डॉग स्क्वायड तैनात किए गए हैं, जो यहां आने वाले हर वाहन, व्यक्ति और यात्री के साथ ही सामान की भी जांच करेंगे। कोई भी संदेह होने पर प्रशिक्षित डॉग से सामान और वाहनों की जांच करवाई जाएगी।