
हाई प्रोफाइल लोग सरकारी पाइपलाइन से चुरा रहे थे पानी, पकड़े गए
सुखेर थाना क्षेत्र के भुवाणा स्थित एक ऊंची इमारत में अवैध रूप से जलदाय विभाग की पाइपलाइन से पानी चोरी किया जा रहा था। इसका खुलासा होने पर जलदाय विभाग की ओर से बिल्डिंग सोसायटी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। संभवतया यह उदयपुर का पहला मामला है, जिसमें पानी चोरी को लेकर जलदाय विभाग ने केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि जलदाय विभाग की एइएन यशोधरा शर्मा ने रिपोर्ट दी। बताया कि डीपीएस रोड रूपसागर स्थित आर्चीज पेरेडाइज रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के सचिव डॉ. राजीव बैराठी के साथ ही अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया। यहां हाइराइज बिल्डिंग में अवैध नल कनेक्शन से पानी चोरी किया जा रहा था। पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ डेमेज टु पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट 1984 की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया है।
आवेदन स्वीकृति बगैर कर दिया कनेक्शन
बताया गया कि आर्चीज पेरेडाइज रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से 20 अप्रेल 2023 को कॉम्प्लेक्स में पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत होने से पहले एइएन यशोधरा शर्मा ने कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। पता चला कि यहां पहले से ही अवैध रूप से कनेक्शन ले लिया गया। इससे जलदाय की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त पानी की चोरी की जा रही थी।
Published on:
17 Feb 2024 02:40 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
