
उदयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती आनन्दी के आदेशानुसार Nagar nikay chunav नगर निकाय चुनाव के तहत नगर निगम उदयपुर एवं नगर पालिका कानोड़ निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस 16 नवंबर, शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
इसी आदेश के तहत राज्य सरकार के श्रम विभाग के दिशा-निर्देशानुसार दोनो निकाय क्षेत्रों में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार अथवा व्यवसाय के नियोजको को उनके संस्थान में नियोजित व कार्यरत प्रत्येक कामगार (जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है) राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन में मतदान के हकदार है, का मतदान दिवस 16 नवंबर को सवैतनिक अवकाश रहेगा।
सूखा दिवस भी घाेेषित
जिले में 16 नवंबर को निकाय चुनाव के तहत सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आनन्दी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार निकाय चुनाव के मतदान दिवस होने के कारण संबंधित नगर निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 14 नवम्बर को सायं 5 बजे से 16 नवम्बर को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।
इसी आदेश के अनुसार संबंधित नगर निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 19 नवम्बर को मतगणना दिवस के अवसर पर भी मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।
Published on:
13 Nov 2019 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
