18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : उदयपुर में धूमधाम से हुआ होलिका दहन, कल होगा धुलेंडी का धमाल

शहर में कई जगह होलिका दहन के प्रमुख आयोजन हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
holi 2019

holika Dahan

उदयपुर . होली के पावन पर्व के तहत शहर में कई जगह होलिका दहन के प्रमुख आयोजन हुए। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नवजात बच्चों को होली की परिक्रमा दिलाई गई। शहर के जगदीश चौक में होली को लेकर अलग ही माहौल रहा। यहां देशी के साथ ही विदेशी मेहमानों ने भी होली का आनंद लिया। इस अवसर पर शहर भर के लोग और युवा यहां पहुंचे। होलिका दहन से पूर्व सांस्कृतिक आयोजनों में देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं ने प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों के बीच ही फाग गायन करते हुए जगदीश मंदिर से पुजारी और श्रद्धालु नीचे आए। यहां होली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। कल धुलंडी पर रंगोत्सव की धूम रहेगी। शहर के सिटी पैलेस में राजश्री ठाठ से होली का दहन हुआ।

नवजातों ने ली परिक्रमा
होलिका दहन के साथ ही नवजात बच्चों को होली की परिक्रमा दिलाई गई। बच्चों के मामा ने बच्चों को गोद में लिया और श्रद्धा के साथ होली की परिक्रमा करने के साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही महिलाओं ने होली की पूजा कर उन्हें ठंडा करने की परंपरा का निर्वहन किया।