प्रमोद सोनी/ उदयपुर. प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया अलवर के राजगढ़ मेें हुई कथित गौ तस्करी के शक में हुई हत्या के मामले में बैकफुट पर आ गए हैं । दरअसल, कल कटारिया ने उदयपुर में कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि अलवर पुलिस की इस केस में कोई भी लापरवाही नहीं रही है । जबकि आज यह सामने आया है कि अलवर पुलिस ने पहले पीड़ित रकबर को थाने में ले जाकर पूछताछ की और उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । इस मामले में कटारिया ने अब 3 सदस्य कमेटी का गठन किया है । यह कमेटी आज शाम तक इस बात की जांच करेगी कि आखिर इसमें पुलिसकर्मियों की कोई लापरवाही तो नहीं रही है । कमेटी की जांच के बाद इसकी रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी जाएगी । कटारिया ने कहा कि अगर जांच में कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।