
कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के बांटे दो-दो हिस्से ' हॉट स्पॉट व ग्रीन स्पॉट
भुवनेश पंड्या -
उदयपुर. शहर में अब कंटेनमेंट जोन से लेकर बफर जोन को चिकित्सा विभाग के स्क्रीनिंग दल ने दो हिस्सों में बांट दिया है। अब दल हॉट स्पॉट व ग्रीन स्पॉट को बांटकर यहां पर स्क्रीनिंग करेगा। शहर में दो और तीन अप्रेल को मल्लातलाई के रज्जा कॉलोनी में मिले चार पॉजिटिव मामले मिले थे, इसके बाद यहां लगातार सर्विलेंस की गई, जबकि अब 30 अप्रेल तक इन दो बिन्दुओं को आधार मानकर स्क्रीनिंग की जाएगी। अब तक कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग टीमों ने करीब ढाई लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर दी है।
------
पहले ये थे निर्देश: पहले किसी भी मरीज के पॉजिटिव आने के बाद वहां 14 दिन तक घर-घर खंगाला जाता था, लेकिन अब नई गाइडलाइन के अनुसार इसी तरह की स्क्रीनिंग 30 अप्रेल तक चलेगी।
- ऐसे बांटेंगे स्पॉट: ये देखा जाएगा कि कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में भी ऐसे घरों वाले क्षेत्र कितने हैं, जहां संदिग्ध या आईएलआई के मामले ज्यादा हैं उसे हॉट स्पॉट में लिया जाएगा, जहां पूरी तरह से कोई भी इस तरह का मरीज नहीं मिलता है उसे ग्रीन स्पॉट माना जाएगा।
----
-ये है बिन्दु - 30 अप्रेल तक कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में रिपीट एक्टिविटी चलेती रहेगी।
- फिलहाल शहर के नौ सेक्टर्स और तीन डिस्पेंसरी क्षेत्र में 120 से ज्यादा विभागीय टीमें निरन्तर सर्वे कर रही हैं। जबकि दूसरी ओर नर्सिंग स्टूडेंट की 140 टीमें भी शहर में लगातार सर्वे कर रही हैं।
- 20 टीमें रेपिड रेंस्पोंस टीम कार्यरत हैं, जिसमें एक डॉक्टर व एक नर्स शामिल हैं। मेल नर्स नहीं होने पर दो डॉक्टर रहेंगे। ये टीमें फिलहाल जहां भी संदिग्ध व आईएलआई केस मिले हैं उन्हें मोनिटर कर रही है, जो होम क्वारंटाइन व आइसोलेशन में रहने वाले घरों के बाहर स्टीकर लगा रहे हैं, ताकि अन्य लोगों को जानकारी मिल जाए और वे सतर्क रहे।
- चारों पॉजिटिव मिले हैं, 30 अप्रेल तक वे हॉट स्पॉट ही रहेंगे, इनकी नियमित सर्विलेंस जारी है। सेल्फ रिपोर्टिंग का असर नजर आ रहा है।
----
डेडिकेटेड क्वारंटाइन
- जनजाति छात्रावास - 51- गीताजंली डबोक- 168- सिंघानिया यूनिवर्सिटी भटेवर - 512- एक्सीलेंट स्कू ल- 52- ढिकली आवासीय खेरवाड़ा- 52- आरटीडीसी कजरी आवासीय स्कू ल- 52- आरटीडीसी कजरी- 53- ओटीसी- 15- बम्बोसा रिसोर्ट- 7- मुम्बई हाउस- 20- गोल्डन ट्यूलिप- 5- लाभगढ़ रिसोर्ट- 2कुल- 937
----- ----
कंटेनमेंट जोन में अब तक की कुल स्थिति.........
- कुल टीम- 680- घरों की संख्या- 56303- घरों की स्क्रीनिंग- 2 लाख 46 हजार 976- करीब छह बार - आईएलआई केस कुल- 43
Published on:
21 Apr 2020 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
