
नगर निगम
उदयपुर. नगर निगम की नवगठित भवन अनुमति समिति की पहली बैठक हुई। वैसे यह बैठक अनौपचारिक हुई है लेकिन इसमें भवन अनुमति से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही सुझाव दिए गए। निगम के मिनी सभागार में समिति के अध्यक्ष आशीष कोठारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सदस्यों के सुझाव थे कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है लेकिन जब उसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित आवेदक को ऑनलाइन ही निर्माण स्वीकृति भेजी जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि लोगों को चक्कर किसी भी सूरत में नहीं लगाना पड़े और दो महीने में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उस आवेदन का निस्तारण भी दो महीने की बजाय एक महीने में हो जाए ऐसा किया जाए। बैठक में नामांतरण को लेकर नए जो निर्देश आए है उसके तहत उसकी प्रक्रिया भी समय पर पूरा हो इसको लेकर भी सुझाव दिए गए। बैठक में उप महापौर पारस सिंघवी, समिति सदस्य भरत जोशी, मोहन गुर्जर, मोहम्मद शाहदाब, ज्योति लौहार, तारा सुथार, उपायुक्त अनिल शर्मा, कार्यवाहक डीटीपी सिराजुद्दीन भी उपस्थित थे।
Published on:
29 Jan 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
