
उदयपुर/सलूम्बर। कोरोना संक्रमित किशोर बिना डिस्चार्ज हुए अहमदाबाद से पिता के साथ बाइक पर सलूम्बर क्षेत्र के बस्सी झुंझावत गांव पहुंच गया। जानकारी मिलने पर सक्रिय हुए चिकित्सा दल ने किशोर और उसके पिता को एमबी हॉस्पिटल के कोरेाना वार्ड में भर्ती करवाया। इसके साथ ही 15 लोगों को ओटीसी में क्वारंटाइन किया है। इस घटनाक्रम से लॉकडाउन पर सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर ये बाइक पर उदयपुर तक कैसे पहुंच गया, उसे बीच में किसी ने क्यों नहीं रोका।
सलूंबर क्षेत्र के बस्सी निवासी 15 वर्षीय किशोर पिता के साथ बाइक पर अहमदाबाद से गांव पहुंच गया। तीन माह पूर्व ही अहमदाबाद पिता के पास गया था। उसके पिता वहां चाय की थड़ी चलाते हैं। किशोर की 12 अप्रेल को तबीयत खराब हुई थी, इसके बाद उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 13 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव घोषित हुआ। हॉस्पिटल में 20-21 अप्रेल को दो जांच में वह नेगेटिव पाया गया।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। इसी बीच वह होम क्वारंटाइन नियम तोड़ डिस्चार्ज हुए बगैर ही बाइक पर सलूम्बर पहुंच गया। वे बुधवार को अहमदाबाद से निकल राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पार करते हुए खेरवाड़ा, परसाद, चावंड, सल्लाड़ा गांव समेत सभी चेकपोस्ट पार करते हुए गांव बस्सी झुंझावत पहुंच गए।
एेसे पहुंचे चिकित्सालय
गुरुवार सुबह किशोर प्राथमिक जांच की पर्ची बनवाकर चिकित्सक के पास पहुंचा। चिकित्सक ने होम क्वारन्टाइन के निर्देश देकर घर भेज दिया। पिता-पुत्र बाइक का पंक्चर बनवाने के लिए बस स्टैंड स्थित दुकान पर पहुंचे, जहां ग्राम सचिव और निगरानी दल की नजर पड़ गई। उन्होंने उपखंड अधिकारी मणिलाल तीरगर, बीडीओ विशाल सीपा, खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजानंद गुप्ता को सूचना दी। पिता-पुत्र और परिजनों को उदयपुर भेजा गया। संपर्क में आए 1१ लोगों को ओटीसी में क्वारंटाइन किया है।
इन्हें किया क्वारंटाइन
पिता-पुत्र को भर्ती किया गया है। साथ ही दो बहन, दादी, मां, एक चिकित्सक, दो कंपाउण्डर, एक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, घर कागज चस्पा करने वाले दो शिक्षक, ग्राम सेवक और सहयोगी को क्वारंटाइन किया है।
फेरी करने वाले होम क्वारंटाइन
गांव में टेंपो लेकर लहसुन-प्याज बेचने वाले दो युवकों को भी क्वारंटाइन किया है। किशोर के परिजन ने उनसे लहसुन-प्याज की खरीदारी की थी। ऐसा बस स्टैंड स्थित होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया। प्रशासन ने टेंपो नंबर से मालिक का पता लगाते हुए दो युवकों को होम क्वारन्टाइन किया है।
Updated on:
24 Apr 2020 12:11 pm
Published on:
24 Apr 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
