22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं कलक्टर ताराचंद मीणा बोल रहा हूं ….

डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के पास जाएगा कलक्टर का फ ोन उदयपुरवासियों को कोरोना से बचाव के लिए अनूठा प्रयोगसेकंड डोज लगवाने की करेंगे अपील

2 min read
Google source verification
मैं कलक्टर ताराचंद मीणा बोल रहा हूं ....

मैं कलक्टर ताराचंद मीणा बोल रहा हूं ....

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलेवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण करवाने की दिशा में नई शुरुआत की जा रही है। कलक्टर ताराचंद मीणा कोरोना टीकाकरण से वंचित हर व्यक्ति तक अपना प्रत्यक्ष संदेश पहुंचाने की मंशा से डेढ़ लाख से अधिक लोगों को संपर्क करेंगे। अधिकारियों ने भी इसके लिए विशेष व्यवस्था करते हुए स्वयं कलक्टर मीणा की आवाज में लोगों को फ ोन के माध्यम से व्यक्तिगत संदेश पहुंचाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि टीकाकरण से वंचित लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कलक्टर ने 30 सेकण्ड का अपना संदेश रिकार्ड करवाया है और इस रिकार्डेड संदेश को उन समस्त 1 लाख 64 हजार 302 लोगों को फ ोन कॉल के माध्यम से पहुंचाया जाएगा जिन्होंने सेकंड डोज का वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। डॉण् खराड़ी ने बताया कि उदयपुरवासियों को कोरोना से बचाव की दृष्टि से यह अनूठा प्रयोग किया जा रहा है और यह संदेश 11 फ रवरी से संबंधित लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा।

यह है कलक्टर का संदेश
हेलो मैं उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा बोल रहा हूं। आप सब जानते ही हैं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और टीकाकरण महत्वपूर्ण उपाय हैं। क्या आपने कोरोना टीके की दोनों डोज़ लगवा ली है घ् यदि नहीं तो स्वयंए परिवार और समाज के हित में तत्काल कोरोना का टीका लगवाएं। टीका लगवा कर कोरोना से खुद भी बचें, औरों को भी बचाए, आशा करता हूं आप टीका लगवा कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे।

1.64 लाख को सेकंड डोज़ लगना बाकी
डॉ खराड़ी ने बताया कि जिले में 10 फ रवरी तक कुल 1 लाख 64 हजार 302 व्यक्तियों को दूसरी डोज का वैक्सीनेशन करवाना बाकी है। बडग़ांव में 4 हजार 48, भीण्डर में 9 हजार 174, गिर्वा में 12 हजार 374, गोगुन्दा में 4 हजार 500, झाड़ोल में 10 हजार 9, खेरवाड़ा में 11 हजार 496, कोटड़ा में 1 हजार 446, लसाडिय़ा में 13 हजार 272, मावली में 9 हजार 167, ऋ षभदेव में 4 हजार 681, सलूंबर में 14 हजार 288, सराड़ा में 30 हजार 363 व उदयपुर ग्रामीण में 39 हजार 484 लाभार्थियों का दूसरी डोज का टीकाकरण बाकी है।