
आईएएस के पिता से हुई लूट के मामले में उदयपुर पुलिस की तत्परता देखिए : चौथे दिन ही धर लिया आरोपियों को
उदयपुर/ बावलवाड़ा. IAS राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए स्थित खेरवाड़ा-बावलवाड़ा मार्ग के बायड़ी इलाके में आईएएस के शिक्षक पिता से हुई मारपीट व लूट के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को धर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। इससे पहले सोमवार को आईएएस भगवती प्रसाद कलाल के शिक्षक पिता नारायणलाल कलाल से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बायड़ी निवासी धर्मेंद्रसिंह पुत्र हरिसिंह तथा दानवीरसिंह पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार किया। मामले में अनुसंधान अधिकारी एएसआई भगवानसिंह ने बताया कि सोमवार को नारायणलाल बैंक संबंधित कार्य को लेकर खेरवाड़ा गए थे। तभी शाम करीब 4 बजे करीब घर लौट रहे नारायणलाल से आरोपियों ने मारपीट की। आरोपियों ने नारायणलाल की जेब में पड़े 10 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने नारायणलाल को पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराने के लिए भी धमकाया था।
खरका पुल के समीप मिला कन्या भ्रूण
उदयपुर/ गींगला. थाना क्षेत्र के खरका पुल के समीप से पुलिस ने कन्या भू्रण बरामद किया। नदी किनारे कन्या भू्रण देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की। बाद में सीएचसी पर चिकित्सकों ने शव की जांच की। भू्रण का प्री-मेच्योर होना सामने आया है। IAS पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Published on:
12 Oct 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
