18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vidhan Sabha News : बजट में पीएचसी व नगरपालिका मिली तो फूटे पटाखे, बंटी मिठाइयां

विधानसभा में बजट पर जवाब के दौरान मिली कई सौगातें

2 min read
Google source verification
If PHC and municipality were found in the budget, then crackers burst, sweets distributed

बजट में पीएचसी व नगरपालिका मिली तो फूटे पटाखे, बंटी मिठाइयां

उदयपुर जिले के कुराबड़ ब्लॉक की बम्बोरा पीएचसी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पर जवाब के दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की अनुशंसा पर सीएचसी में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा किए जाने पर क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से की जा रही मांग पूरी होने पर जमकर खुशी मनाई । सीएचसी की घोषणा की खबर सुनते ही पीएचसी के बाहर कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई। कुराबड़ पंचायत समिति के नेता प्रतिपक्ष नवल ङ्क्षसह चुण्डावत ने कहा कि विधायक ने क्षेत्रवासियों की मांग पूरी की है। इधर बम्बोरा बसस्टैण्ड पर अतिशबाजी के दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुबेर ङ्क्षसह चौहान, सरपंच शंकर मीणा, प्रतिनिधि भेरूलाल मीणा, उपसरपंच रघुवीर ङ्क्षसह चौहान, वार्डपंच सुरेश भावसार, विजय सालवी, लक्ष्मण मेघवाल, शेरखां , पंसस कालूलाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री व विधायक के पक्ष में जमकर जयघोष लगाएं। बम्बोरा पीएचसी प्रभारी व चिकित्सकों को भी धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि बम्बोरा पीएचसी आसपास की 10 ग्राम पंचायतों की 30 हजार से अधिक की आबादी निवासरत है और समीप से ही स्टेट हाइवे गुजरता है। लेकिन सीएचसी के अभाव में आपातकाल में या बीमार को उदयपुर तक जाना पडता था।
नगर पालिका से मिलेगी कई सुविधाएं
सेमारी. कस्बे में नगर पालिका बनने से विकास को लेकर अधिक राशि मिलेगी, जिससे कई वर्षों से बदबू मार रही नालियों की गन्दगी से लोगों को मुक्ति के साथ ही पानी की निकासी की व्यवस्था होगी। सड़कों का भी विस्तार होगा व पूर्व में सरपंच का पद आरक्षित होने से अब स्थानीय जनप्रतिनिधि बनने से कई तरह के विकास कार्य होंगे। आस पास क्षेत्र के लोगों की आवाजाही बढऩे से व्यापारिक क्षेत्र में भी लाभ होगा। राज्य सरकार द्वारा बजट भाषण मे सेमारी नगर पालिका खोलने की घोषणा करने को लेकर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम जी परमार को विकास पुरुष का दर्जा देकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य विजय राम कलासुआ कल्याण ङ्क्षसह शक्तावत लाल ङ्क्षसह शक्तावत राम चंद्र सोनी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।