
अधीक्षक ने सौंपी आरएनटी प्राचार्य को रिपोर्ट
भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. जनाना हॉस्पिटल में प्रसूता को थप्पड़ मारने व कैंची चुभाने के मामले की रिपोर्ट अधीक्षक डॉ मधुबाला चौहान ने आरएनटी प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह को सौंप दी है। चौहान ने बताया कि सभी बयान होने के बाद तत्थ्यात्मक रिपोर्ट प्राचार्य को दी गई है। इस पर निर्णय प्राचार्य करेंगे कि दोषी के लिए क्या सजा तय हो। प्राचार्य इस मामले में कॉलेज काउंसिंल की बैठक में निर्णय लेंगे।
------
गौरतलब है कि पिछले दिनों पहले सुन्दरवास निवासी २७ वर्षीय प्रसूता शीतल व उसके देवर ललित ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान शीतल को चिकित्सक ने थप्पड़ मारी और कैंची चुभाई। जिला कलक्टर के पास मामला पहुंचने के बाद कलक्टर ने डॉ मधुबाला को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। प्राचार्य ने भी तत्काल रिपोर्ट तलब की थी।
-----
पूरे हुए बयान सौंपी रिपोर्ट
इस मामले में मंगलवार को जिनके बयान शेष थे वे पूरे हो गए। कुछ स्टाफकर्मी अवकाश पर थे। उन्हें बुलाकर उनके बयान लिए। जब वह प्रसूता लेबर रूम में पहुंची तब वहां डॉ. सत्येन्द्र गोयल और डा.ॅ हर्षिता अहारी ड्यूटी पर थे। बयानों में डॉ. सत्येन्द्र ने साफ तौर पर अपनी गलती होने से इनकार किया है।
---
आज होगा तय
कॉलेज काउंसिल की बैठक बुधवार को प्राचार्य की अध्यक्षता में होगी। इसमें अन्य सदस्य चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। इनके सामने इस रिपोर्ट पर निर्णय होगा।
रिपोर्ट सौंप दी है
रिपोर्ट प्राचार्य को सौंप दी है। आगे का निर्णय वहीं लेंगे। रिपोर्ट में क्या है इसके बारें में बताना संभव नहीं है।
डा.मधुबाला चौहान, अधीक्षक, जनाना हॉस्पिटल
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
रिपोर्ट आज मिली है। इस पर निर्णय कॉलेज काउंसिल की बैठक में लेंगे, जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
डॉ. डीपी सिंह, प्राचार्य, आरएनटी, उदयपुर
Published on:
08 May 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
