6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके पास भी आया है ऐसा शादी का कार्ड तो हो जाए सावधान !

अक्षय तृतीया व शादी के सीजन में साइबर ठगी का नया जाल, शादी के निमंत्रण के बहाने व्हाट्सएप पर भेजी जा रही खतरनाक फाइल, डाउनलोड करते ही हैक हो रहा मोबाइल, बैंक डिटेल्स तक खतरे में

2 min read
Google source verification
Cyber Crime Big News

Cyber Crime Big News

उदयपुर. प्रदेश में इन दिनों 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त के साथ ही शादियों का सीजन चरम पर है। लेकिन इसी मौके का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने ठगी का नया पैंतरा अपनाया है। अगर आपको भी व्हाट्सएप या अन्य किसी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शादी के कार्ड का निमंत्रण एपीके फाइल के रूप में भेजा गया है, तो सावधान हो जाएं। ये वेडिंग इनविटेशन के नाम से भेजी गई एपीके फाइल डाउनलोड करने व इंस्टॉल करने के बाद आपका पूरा मोबाइल साइबर अपराधियों के कंट्रोल में हो सकता है। जिससे मोबाइल के सारे कॉन्टैक्ट्स, मैसेजेस, फोटो, सोशल मीडिया, बैंकिंग ऐप्स इन सब की जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है। जिसका फायदा उठाकर बैंक खातों को भी ये साइबर ठग खाली कर रहे हैं।

ऐसे हो रहा साइबर हमला

-यूजर को एक व्यक्तिगत भाव वाला मैसेज भेजा जाता है, जिसमें लिखा होता है कि Òमेरे भाई की शादी है, आपको जरूर आना है। शादी का निमंत्रण कार्ड अभी डाउनलोड करें।Ó

-इसके साथ एक .apk फाइल भेजी जाती है, जो एंड्रॉयड सिस्टम पर एक फेकऐप की तरह इंस्टॉल हो जाती है।

-यह ऐप बैकग्राउंड में चलकर यूजर का सारा डेटा एक्सेस कर लेती है।

-फिर वही मैसेज यूजर के सारे कॉन्टैक्ट्स को चला जाता है और इस तरह ठगी का चक्र चलता रहता है।

अब तक कई मामले आए सामने

हाल ही में प्रदेश के कई हिस्सों से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है, जहां लोग इस स्कैम का शिकार होकर अपने बैंक खातों से पैसे गंवा चुके हैं। कुछ मामलों में पूरा फोन लॉक हो गया है और डेटा रिकवरी तक असंभव हो गई है। उदयपुर के मावली निवासी गंभीर आमेटा ने बताया कि किसी परिचित ने व्हाट्सएप पर उनके भाई की शादी का कहकर इनविटेशन की एपीके फाइल भेजी, तो डाउनलोड कर दी। लेकिन जैसे ही पता चला कि ये साइबर ठग है तो तुरंत सभी बैंक अकाउंट्स से राशि निकालकर सुरक्षित दूसरों में ट्रांसफर कर दी, ताकि साइबर से ठगी से बच पाए।

इस तरह से करें अपना बचाव

-कभी भी व्हाट्सएप या अन्य मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म पर आई .apk फाइल डाउनलोड नहीं करें।

-Òअज्ञात स्रोतÓसेऐप इंस्टॉल करने की अनुमति मोबाइल सेटिंग में बंद रखें।

-यदि गलती से फाइल इंस्टॉल हो गई है, तुरंत फोन को फ़्लाइट मोड में डालें और एक्सपर्ट की मदद लें।

-साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग