
आईआईएम उदयपुर ने एडमिशन के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इतने पसेंटाइल होना जरूरी
IIM Udaipur Admission Criteria : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर ने एडमिशन के लिए घोषणा कर दी गई है और संस्थान ने कैट 2023 की न्यूनतम कट-ऑफ 92 फीसदी और अनुभागीय कट-ऑफ 70 फीसदी निर्धारित की है। अंतिम मेरिट सूची में, 60 फीसदी भार कैट 2023 स्कोर और 15 फीसदी पीआई (पर्सनल इंटरव्यू) में प्रदर्शन को दिया गया है। शेष 25 फीसदी अंक उम्मीदवार की प्रोफ़ाइल (कार्य अनुभव, शैक्षणिक और जेंडर डायवर्सिटी, शैक्षणिक प्रोफ़ाइल) के लिए हैं।
आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur ) में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कैट 2023 स्कोर के आधार पर की जाएगी। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे समग्र और अनुभागीय कट-ऑफ को पूरा करते हैं। इसके बाद, संस्थान अपने विशिष्ट मानदंडों के अनुसार पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) दौर के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
दूसरे चरण में, उम्मीदवारों को समग्र स्कोर के आधार पर प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो कैट परीक्षा में प्रदर्शन, समग्र प्रोफ़ाइल और पीआई प्रदर्शन पर आधारित होगा। एडमिशन के लिए सामान्य, ओबीसी-एनसी, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मापदंड तय हैं।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि जो उम्मीदवार पीआई में निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करेंगे, उन्हें मेरिट सूची के लिए विचार नहीं किया जाएगा। न्यूनतम स्कोर आईआईएम उदयपुर द्वारा तय किया जाएगा। इन प्रक्रियाओं को पूरी करने वाले उम्मीदवारों को संभवत: अप्रेल-मई 2024 में एडमिशन के लिए ई-मेल कर दिया जाएगा।
Published on:
10 Jan 2024 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
