6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों में रोडा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ऐसा क्या किया कि वह किसी को शक्ल तक नहीं दिखा सकी

बागोर. थाना पुलिस ने टहुंका में नारायण दरोगा की पांच दिन पहले गला दबाकर हुई हत्या के मामले का शुक्रवार शाम खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह अवैध संबंध थे।

2 min read
Google source verification
bagour police station

bagour police station

अवैध संबंधों में रोडा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या ,महिला व प्रेमी गिरफ्तार

बागोर. थाना पुलिस ने टहुंका में नारायण दरोगा की पांच दिन पहले गला दबाकर हुई हत्या के मामले का शुक्रवार शाम खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह अवैध संबंध थे।
थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि टहुंका निवासी नारायण दरोगा (३०) व पत्नी रेणुका 11 मई की रात में छत के कमरे में सोए। मकान के निचले हिस्से में नारायण के पिता और दादी सोए थे। मंगलवार सुबह नारायण मृत मिला। दो दिन बाद मृतक के पिता बंशीलाल ने नारायण की हत्या का अंदेशा जताते पुत्रवधू रेणुका और उसके प्रेमी गांव के राजू उर्फ राजकुमार कुम्हार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद रेणुका और राजू को गिरफ्तार किया। रेणुका की बड़ी बेटी चार साल व छोटी चार माह की है।

डेढ़ साल से संबंध, पता लगा तो मारपीट
प्रारंभिक पूछताछ में रेणुका ने बताया कि राजू से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों छिपकर मिलते थे। पति नारायण को भनक लग गई। दोनों में इसे लेकर झगड़ा होता। रेणुका से नारायण मारपीट भी करता। इससे परेशान रेणुका ने प्रेमी राजू के साथ मिलकर नारायण की हत्या की साजिश रची। रेणुका ने 11 मई की रात फ ोन कर राजू को घर बुला लिया। तब नारायण सो गया था। वह तेज आवाज में टीवी देखती रही। फिर उसने दरवाजा खोल लिया। राजू ने सोए नारायण का रस्सी से गला घोंट दिया। इस दौरान रेणुका नारायण के पैर पकड़े रही। राजू वहां से भाग गया। पति की मौत के बाद भी रेणुका उसी कमरे में रातभर सोई रही ताकी किसी को शक न हो।

ऐसे खुला राज

सुबह बेटे के मृत मिलने के बाद बंशीलाल सुधबुध खो बैठा। उसने नारायण के गले पर निशान पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। किसी पर शक भी नहीं जताया। इस बीच भतीजे प्रकाश ने बंशीलाल को बताया कि 11 मई की रात लगभग साढ़े बारह बजे नारायण के कमरे से भाभी रेणुका निकली थी। बाहर आकर मोबाइल का टॉर्च जलाकर रोशनी की। प्रकाश ने समझा कि भाभी रेणुका की दूधमुंही बच्ची जग गई होगी इसलिए कमरे से बाहर आई। एक घंटे बाद नारायण के कमरे में टीवी बंद हो गया और कमरे के बाहर की लाइट चालू हो गई। राजू कुम्हार को प्रकाश ने दीवार फ ांदकर जाते देखा था लेकिन परिवार की बदनामी के कारण अगले दिन बंशीलाल को यह नहीं बताया। फिर बताया तो संदेह पर बंशीलाल ने पुत्रवधू और उसके प्रेमी पर हत्या का अंदेशा जताया। पुलिस ने दोनों को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो अपराध कबूल लिया।