
उदयपुर जिले के खरसाण में 69 वर्षों से रामलीला
उदयपुर. खरसाण. वल्लभनगर तहसील के ब्रह्मपुरी गांव खरसाण मेें रामलीला का आयोजन जारी है। रामलीला में छठे दिन कलाकारों की ओर से राजा दशरथ के देहांत, भरत के ननिहाल से आने, भरत शत्रुघ्न दोनों सेना सहित वन में राजा राम से मिलने जाने, निशाद से परिचय कर भरत और राम का मिलन, भरत का पुन: अयोध्या लौटना, राम अत्रि अनुसिया से मिलन आदि प्रसंग का मंचन किया गया। गांव में रात ८ से ११ बजे तक रामलीला का आयोजन बजरंग रामलीला रंगमंच पर किया जा रहा है। रामलीला का मंचन गांव के स्थानीय कलाकारों की ओर से किया जा रहा है। गौरतलब है कि खरसाण में रामलीला का आयोजन पिछले ६९ वर्षों से स्थानीय कलाकारों की ओर से किया जा रहा है। रामलीला देखने आसपास के गांवों बाठरड़ा खुर्द, मावली, खेरोदा, भटेवर, नवानिया, रुंडेड़ा, र्इंटाली, मेनार, वाना, बांसड़ा आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। रामलीला देखने आने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
Published on:
01 Feb 2020 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
