
उदयपुर . पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम उनमें नहीं है जो यह कहें कि कांग्रेस मुक्त भारत करेंगे। जो एेसी बात कर रहे हैं वह खुद मुक्त होंगे। यह बात गहलोत ने बुधवार को सीटीएई कॉलेज उदयपुर के एवीपी हॉल में कही। वे यहां छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह जब एमपी थे, तब सदन में बीजेपी के केवल दो ही लोग थे, उस समय राजीव गांधी ने कभी नहीं कहा कि हम बीजेपी मुक्त देश करेंगे। गुजरात में चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह भी एक विचारधारा है, और बनी रहेगी। हमारी विचारधारा महात्मा गांधी से प्रभावित है। ये हमारी धूरी हैं कि हम अपनी विचारधारा रखें। छात्रों से कहा कि हिंसा में विश्वास नहीं रखे। समस्या होने पर अधिकारियों से चर्चा करें।
मुझे मेरे दिन याद आ गए...
छात्रसंघ के इस आयोजन में कहा कि देश में प्रदेश में युवा क्या सोचता है, इस बारे में हमें समझना होगा। छात्रसंघों के कार्यक्रम में आने पर मुझे मेरे छात्र समय के दिन याद आ गए। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव बंद हो गए थे, लिंगदोह कमेटी बनाकर कैसे चुनाव हो यह नियम बनाकर चुनाव फिर शुरू करवाएं। देश में कई राज्य एेसे हैं, जहां आज भी छात्रसंघ चुनाव नहीं होते।
READ MORE : कल्याण सिंह काे श्रद्धांजलि देने पहुंची मुख्यमंत्री की आंखें भी हुई नम, उमड़ा जन सैलाब, देखें तस्वीरें
सवा घंटा इंतजार
गहलोत का इन्तजार कार्यकर्ता व एमपीयूएटी के अधिकारी व शिक्षक देरी तक करते रहे। दो बजे के तय कार्यक्रम में गहलोत सवा तीन बजे पहुंचे। गर्मजोशी से छात्रों ने गहलोत का स्वागत किया। ढोल बजाए और आतिशबाजी की। छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे गहलोत कक्ष में चले गए, लेकिन उनके पीछे कई अन्य लोग व विद्यार्थी प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करती रही, इसी बीच कई छात्रों ने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की भी की।
Published on:
21 Feb 2018 08:48 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
