
नए थाने के उद्घाटन में गृहमंत्री कटारिया के सामने जनप्रतिनिधियों ने निकाला गुबार
मो.इलियास/उदयपुर. हिरणमगरी व गोवद्र्धनविलास थाने को तोडकऱ नवसृजित हुए सवीना थाने का मंगलवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कटारिया ने जहां राज्य में महिला अपराध में कमी की बात कहीं, वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से समन्वय नहीं होने पर टीस भी निकाली।उन्होंने सूरजपोल क्षेत्र में भाजपाइयों व सीआई के बीच हुए घटनाक्रम को बिना बोले कहा कि पुलिस व जनप्रतिनिधियों के बीच किसी तरह का समन्वय नहीं है। इस पर आईजी विशाल बंसल ने अपने उद्बोधन में बात को संभालते हुए कहा कि पुलिस हमेशा समन्वय से काम करती है, भविष्य में भी समन्वय बना रहेगा। नवसृजित थाने के उद्घाटन से पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि हिरणमगरी व गोवद्र्धनविलास थाने के क्षेत्र को तोडकऱ काफी बड़ा क्षेत्र इस थाने में शामिल किया गया है। परिवादियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए लंबी दूरी तय करने से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में महिला अत्याचार के मामलों में प्रदेश का देश में यूपी के बाद दूसरा स्थान था लेकिन अब यह घटकर चौथे स्थान पर आ गया है। आईपीसी के मामलों में भी राज्य में काफी कमी आई है।समारोह में जनप्रतिनिधियों ने बिना किसी का नाम लिए पुलिस व नेताओं के बीच समन्वय नहीं होने की पीड़ा व्यक्त की। आईजी विशाल बंसल ने कहा कि ऐसा नहीं है। भविष्य में भी समन्वय बना रहेगा। समारोह को सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली,महापौर चंद्रसिंह कोठारी, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने संबोधित किया। एसपी ने कहा कि विभाग का प्रयास होगा कि थाने पर आने वाले हर पीडि़त की व्यथा को सुना जाए। इसे लेकर यहां पर बेहतर तालमेल वाले अधिकारियों को लगाया जाएगा। संचालन एएसपी पारस जैन ने किया
यह रहेगा नया क्षेत्र
सविना, सेक्टर-7, सेक्टर-9, लालमगरी, पथिक नगर, रजा कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी, आर.के.पुरम, गोकुल विलेज, तितरड़ी, धोल की पाटी, डाकनकोटड़ा, हल्दूघाटी, एकलिंगपुरा, बरकत कॉलोनी, सविनाखेड़ा, सेक्टर-11, सेक्टर-13 गोविंदनगर, रामसिंह जी बाड़ी, सेक्टर-14 हाउसिंग बोर्ड के अलावा, रोशन कॉलोनी व नई बस्ती नए थानाक्षेत्र में होगी।
Published on:
03 Oct 2018 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
