
मधुलिका सिंह/उदयपुर. आपने अब तक देश के कई खूबसूरत डेस्टिनेशंस की यात्रा की होगी। अब उन डेस्टिनेशंस में आपको क्या और क्यों अच्छा लगा व क्या आप दोबारा वहां जाना चाहेंगे, इन सवालों के जवाब देकर आप वोटिंग कर सकते हैं। आपकी वोटिंग के आधार पर आपके पसंदीदा डेस्टिनेशन को अवार्ड मिलेगा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश पीपल्स चॉइस अवाडर्स 2024' की शुरुआत की है। ये पहल भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से की गई है, जिसमें ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से बेस्ट डेस्टिनेशंस चुने जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य भारत के खजाने और छिपे हुए रत्नों को सभी के सामने लाना और देश के भीतर घूमने के लिए सर्वोत्तम पर्यटक आकर्षणों को बढ़ावा देना है।
30 अप्रेल तक कर सकेंगे वोट
अपने फेवरेट डेस्टिनेशन के लिए वोट की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो चुकी है और वोटिंग प्रक्रिया 30 अप्रेल तक जारी रहेगी। जीतने वाले आकर्षण का निर्णय प्राप्त सर्वाधिक वोटों के आधार पर किया जाएगा। विजेताओं के निर्धारण में मंत्रालय का निर्णय अंतिम होगा। सभी प्रतिभागी भागीदारी का प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा सकता है।
ऐसे कर सकते हैं वोटिंग
- आप सबसे पहले इनोवेटिवइंडियाडॉटमायजीओवीडॉटइन पर जाएं और देखा अपना देश ऑप्शन पर क्लिक करें।- देखा अपना देश ऑप्शन पर क्लिक करने पर लॉग इन का पेज खुलेगा। इसमें आपको आपकी जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसके बाद अट्रेक्शन सलेक्शन के साथ वोट नाऊ का ऑप्शन आ जाएगा।- इसमें आपको 5 कैटेगरी दी गई होगी, जिसमें आपको उस कैटेगरी के आधार पर ऐसे डेस्टिनेशन की जानकारी भरनी होगी, जहां आप घूम चुके हैं और जहां आप भविष्य में जाना चाहोगे, उसकी जानकारी भी भरनी होगी।
वोटिंग प्रश्न :
प्रतिभागियों को दो मुख्य भागों में उत्तर देना आवश्यक है :
प्रश्न 1 (आपके द्वारा देखे गए आकर्षणों के लिए वोट करें) :
पसंदीदा पर्यटक आकर्षण जो उन्होंने देखा है, क्या वे दोबारा जाएंगे और वे उस आकर्षण के लिए क्या सुधार करना चाहेंगे।
प्रश्न 2 (उन आकर्षणों के लिए वोट करें जिन्हें आप देखना चाहते हैं) :
पसंदीदा पर्यटक आकर्षण जिन्हें वे देखना चाहेंगे।
ये हैं 5 मतदान श्रेणियां :
- आध्यात्मिक
- सांस्कृतिक और विरासत
- प्रकृति और वन्य जीवन
- साहसिक- अन्य
Published on:
18 Mar 2024 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
