उदयपुर

Indian Railways: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ने लगी वेटिंग

Indian Railways: आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर रेलवे की बुकिंग बढ़ने लगी है। ऐसे में उदयपुर से लंबी दूरी की कई ट्रेनों में वेटिंग आने लगी है। सप्ताह में कुछ दिन चलने वाली ट्रेनों में अधिक मारामारी है।

2 min read
Oct 12, 2023
Indian Railway

उदयपुर। Indian Railways: आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर रेलवे की बुकिंग बढ़ने लगी है। ऐसे में उदयपुर से लंबी दूरी की कई ट्रेनों में वेटिंग आने लगी है। सप्ताह में कुछ दिन चलने वाली ट्रेनों में अधिक मारामारी है। उदयपुर से प्रतिदिन करीब 25 रेलगाड़ियों का आवागमन होता है। त्योहारों को देखते हुए अन्य प्रदेशों के लोग, जो यहां रहकर आजीविका कमा रहे हैं। उन्होंने अभी से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इसका असर कई रेल गाड़ियों पर दिखाई दे रहा है। इनमें अनन्या, चेतक, बांद्रा, न्यू जलपाईगुड़ी, खजुराहो सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग आने लगी हैं।

इस प्रकार चल रही वेटिंग : सप्ताह में एक दिन चलने वाली अनन्या एक्सप्रेस में 4 दिसंबर तक वेटिंग चल रही है। फर्स्ट एसी में 1, सेकंड एसी में आरएसी 4, थर्ड एसी में आरएसी 27, स्लीपर में आरएसी 2 आ रही है। उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन में 18 नवंबर तक वेटिंग है। इसमें सेकंड एसी में 12, थर्ड एसी में 24, स्लीपर में 77 की वेटिंग दर्शा रहा है। साप्ताहिक कवि गुरु एक्सप्रेस में 13 नवंबर तक वेटिंग है। इसमें सेकंड एसी में 9, थर्ड एसी में 31 और स्लीपर में 21 वेटिंग चल रही है। मेवाड़ एक्सप्रेस में 16 और 17 नवंबर को थर्ड एसी में सीटें उपलब्ध है। चेतक एक्सप्रेस में 19 और 20 नवंबर को स्लीपर कोच में क्रमश: 18 और 51 सीटें ही उपलब्ध हैं। बांद्रा एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। इसमें 3 दिसंबर तक वेटिंग है। शालीमार एक्सप्रेस में 11 नवंबर को स्लीपर कोच में मात्र 15 सीटें उपलब्ध हैं। खजुराहो एक्सप्रेस में भी गिनती की सीटें ही बची है। इनमें भी बीच के कई दिनों में वेटिंग और आरएसी आ रही है।

Published on:
12 Oct 2023 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर